निकाय चुनाव में बड़ी घटना की साजिश विफल जिला मुख्यालय पर पकड़ा गया असलहा तस्करों के गिरोह
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड
अम्बेडकर नगर यू पी निकाय चुनाव के दौरान होने वाली बड़ी गड़बड़ी पुलिस की सक्रियता से टल गई।मुखबिर की सटीक सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर मनोज कुमार पन्त ने छापेमारी कर असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह को दबोच लिया।उनके कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे व 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। एक साथ सात लोगों की गिरफ्तारी से पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मीरानपुर लाला घाट,शीतला मन्दिर के निकट कुछ लोग अवैध असलहों की तस्करी के लिए एकत्रित हुए हैं। वे सब वँहा ग्राहक के इंतज़ार में बैठे हुए थे।इसी बीच पुलिस ने छापा मारकर उन्हें दबोच लिया।पकड़े गए लोगो मे प्रकाश नारायण उर्फ गुड्डू, विपिन मिश्र, मुकेश सोनकर, शंकर सोनकर, आनंद कुमार श्रीवास्तव, जुबेर अहमद व पिंटू तिवारी के नाम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य सरगना अभी पकड़ से बाहर है। इनके कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे व 26 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह लम्बे समय से अवैध असलहों की तस्करी में लिप्त था।