निजि संचार कम्पनी के नेटवर्क नहीं आने से परेशान लोगों ने कम्पनी के सिम पोर्ट करने की चेतावनी दी।
न्यूज लाइव कार्यालय संवाददाता कैलाश चन्याल:-
बेरीनाग नगर के डिग्री कालेज न्यू बस्ती में निजि संचार कम्पनी के नेटवर्क नहीं होने से परेशान लोगो ने रविवार को चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में निजी संचार कम्पनी के खिलाप न्यू बस्ती में प्रदर्शन और नारेबाजी की गई। न्यू बस्ती के लोगो ने बताया, इस मामले मे कई वार निजि संचार कम्पनी केा पत्र लिख कर इस मामले की जानकारी दे दी गयी है। चन्द्र प्रकाश ने कहा आज कल कई महिनों से निजि संचार कम्पनी के नेटवर्क न होने से किसी से बात भी नहीं हो पा रही, बात कभी कभी होती भी हैं ,तो कट कट कर के अवाज आ रही हैं, जिस से न्यू बस्ती के लोग काफी परेशान हैं! आज कल बच्चे भी नेट से ही पढाई कर रहे हैं। इस क्षेत्र मे कई महिनों से नेटवर्क खराब चल रहा हैं। न्यू बस्ती में 85 परिवार रहते हैं , इन का कहना हैं अगर संचार कम्पनी नेटवर्क का रेंज नहीं बढाया गया तो हम न्यू बस्ती के लोग निजि संचार कम्पनी के सिमो को अन्य नेटवर्क मे पोर्ट कर दिया जायेगा,।प्रदर्शन करने वालो में पूर्व छात्र संघ उपसचिव ललित प्रसाद, रतन राम, प्रकाश चन्द्र, अनिल कुमार, विवेक कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, आदि थे!
