निजी गाड़ी पर लिखाया उत्तर प्रदेश शासन
तहसीलदार न्यायिक की कार
तहसीलदार न्यायिक अकबरपुर की मनमानी
सरकार के आदेश का उड़ाया जा रहा मजाक
न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड
सरकार बदल गयी, सरकार की कार्यप्रणाली बदल गयी लेकिन यदि कोई नही बदला तो अधिकारी। जी हाँ, योगी सरकार के आदेशों की धज्जी उड़ाने में सरकारी मुलाजिम सबसे आगे हैं। यदि ऐसा हो रहा है तो आखिर सरकार के निर्देशों का अनुपालन कौन कराएगा।
लगभग दो माह पूर्व सरकार ने निजी वाहनों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखना प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन इस जिले में इस आदेश की धज्जी उड़ाई जा रही है।मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी द्वारा अपनी निजी कार पर उत्तर प्रदेश सरकार ही नही उत्तर प्रदेश शासन लिखकर रोब गालिब किया जा रहा है।अकबरपुर तहसील में तहसीलदार न्यायिक रानी गरिमा पालीवाल द्वारा अपनी निजी कार संख्या यूपी 45 एन 3363 पर उत्तर प्रदेश शासन लिखवाकर योगी सरकार के आदेश का मजाक उड़ाया जा रहा है। तहसीलदार द्वारा किये जा रहे इस कृत्य पर किसी की भी अधिकारी की नजर नही पड़ रही है।