निर्माण के बाद से ही व्यवस्था के इंतजार में है ‘महामाया मेडिकल कॉलेज’
न्यूज लाईव अभिषेककुमारगोड:—
अम्बेडकरनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के सितारे गर्दिश के दौर से गुजर रहे हैं। यहां आनेवाले मरीजों को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है। पूरा मेडिकल कालेज अव्यवस्थाओं की मार से कराह रहा है।
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज ।
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज की दशा सुधारने के लिए शासन स्तर से चाहे जितने कागजी घोड़े दौड़ाने का दावा किया जाए लेकिन हकीकत कुछ और ही है। वास्तविकता के धरातल पर नाम मात्र भी सुधार नहीं हो रहा। अभी हाल ही में शासन द्वारा 9 सदस्यीय टीम भेज कर यहां के हालात का जायजा भी लिया गया था,लेकिन अभी तक न तो डॉक्टरों की कमी में कोई सुधार हुआ और न ही अस्पताल की व्यवस्थाओं में।
पढ़ेंः ‘लेडी एकलव्य’ ने वर्ल्डकप में लगाया गोल्ड पर निशाना
रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में सिटी स्कैन जैसी महत्व पूर्ण जाच अब भी बंद है। वार्ड ब्वाय की कमी के चलते तीमारदार मरीज को गोद मे उठा कर सीढ़ियों से उतरते हैं। लिफ्ट का संचालन भी बन्द है। वार्डों के पास के शौचालयों में गंदगी से जाना दूभर है। गर्ल्स छात्रावास, ब्वॉयज़ छात्र
