निर्वाचित महिलाओं में नेतृत्व गुणों को बढ़ाने को लेकर प्रशिक्षण प्रारंभ।
निर्वाचित महिलाओं में नेतृत्व गुणों को बढ़ाने को लेकर प्रशिक्षण प्रारंभ।
पटना न्यूज लाईव, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड:—
शिवहर । जिला पदाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की सार्वजनिक सेवा तक पहुंच, महिलाओं की शालीनता भंग करने की मंशा से हिंसा या जबरदस्ती करना ,दहेज,योन उत्पीड़न,मृत्यु जैसे उत्पीड़न महिला के साथ हिंसात्मक व्यवहार सहित कई मुद्दों को लेकर स्थानीय एक होटल में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू की गई है.जिसकी उद्घघाटन जिला परिषद चेयरमैन नीलम देवी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरिजेश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड पंचायती राज पूरनहिया के पदाधिकारी बैजनाथ सिंह ,सुरेंद्र राम ,महिला विकास निगम जिला परियोजना प्रबंधक गौस अली हैदर खान, सवेरा स्वयं संगठन सचिव मोहन कुमार तथा महिला हेल्पलाइन परियोजना प्रबंधक रानी कुमारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
इससे पहले महिला विकास निगम बिहार एवं राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान के तत्वाधान में जिला पदाधिकारी राजकुमार के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण एवं पंचायत राज प्रणाली को मजबूती प्रदान करने को लेकर उदघाटन किया गया.जिला परिषद चेयरमैन नीलम देवी ने प्रशिक्षण देते हुए जनप्रतिनिधियों को बताया है कि घरेलू हिंसा विधेयक 2005 सितंबर 2005 में पारित इस विधेयक के अनुसार घरेलू हिंसा एक संज्ञेय अपराध है इस अपराध के तहत महिलाओं के खिलाफ शारीरिक ,मानसिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक व आर्थिक हिंसा के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो सकेंगे.जबकि महिला विकास निगम जिला परियोजना प्रबंधक गौस अली हैदर खान ने विस्तारपूर्वक महिला जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया है कि महिला के प्रति हिंसात्मक व्यवहार का वैधानिक स्वरूप और उत्पीड़क व्यक्ति पर वैधानिक सजा का प्रावधान भी है.प्रशिक्षण के पहले दिन महिला जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि मानसिक हिंसा, बेइज्जत करना ,ताने देना, गाली गलौज करना, झूठा आरोप लगाना, मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा ना कराना एवं मायके से न बुलाना इत्यादि हिंसा की धमकी –शारीरिक प्रताड़ना तलाक एवं मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा ना करने की धमकी देना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई.इस दौरान महिला जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण में मौजूद थी.