ठेकेदार की कार एक्सीडेंट से मौत
न्यूज लाईव संवाददाता यशपाल दिवाकर की रिर्पोट:—
मुरादाबाद /बरेली सीबीगंज मथुरापुर निवासी अख्तर ठेकेदार 45 वर्षीय पुत्र मेहन्दली शाह बीती रात अपने रिश्तेदार को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करा कर लौट रहे थे मुरादाबाद पहुंचने पर गन्ने से भरी ट्राली में पीछे से कार ने टक्कर मार दी कार में सवार अख्तर ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई ड्राइवर कार से कूदने में सफल रहा जिसके हल्की चोट आने पर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया सव को मुरादाबाद के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है