नोएडा : ‘3700 करोड़ की धोखाधड़ी’ के मामले में फरार ये लड़की हुई गिरफ्तार

नोएडा : ‘3700 करोड़ की धोखाधड़ी’ के मामले में फरार ये लड़की हुई गिरफ्तार

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल

इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापन लिंक लाइन कराने के बहाने लगभग सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाली एब्लेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल की पत्नी व कंपनी की निदेशिका आयुषी मित्तल को 11 महीने बाद यूपी एसटीएफ और एसआईटी की संयुक्त टीम ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है

नोएडा : इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापन लिंक लाइन कराने के बहाने लगभग सात लाख लोगों से 3700 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाली एब्लेज कंपनी के मालिक अनुभव मित्तल की पत्नी व कंपनी की निदेशिका आयुषी मित्तल को 11 महीने बाद यूपी एसटीएफ और एसआईटी की संयुक्त टीम ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। टीम बुधवार को उसे लेकर गाजियाबाद पहुंचेगी। ट्रांजिट रिमांड पर होने की वजह से बुधवार को ही आयुषी को गाजियाबाद कोर्ट में पेश करना होगा। एसआईटी के जांच अधिकारी पूछताछ के लिए कोर्ट से आयुषी की पुलिस रिमांड मांग सकते हैं।

अनुभव मित्तल की पत्नी व कंपनी की निदेशिका आयुषी मित्तल कानपूर की रहने वाली है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के प्रभारी राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि केस के खुलासे के बाद से ही आयुषी की तलाश थी। एसटीएफ टीम ने कानपुर स्थित उसके मायके, गाजियाबाद स्थित उसके घर, हापुड़ स्थित उसकी ससुराल समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी।

इस दौरान आयुषी ने कुछ मामलों में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था। हालांकि, इंदिरापुरम गाजियाबाद के एक मामले में आयुषी ने स्टे नहीं लिया था। उसी केस में आयुषी को मंगलवार को बी ब्लॉक, फ्लैट नंबर 308, साईं गंगा सोसायटी, थाना खोन्डवा, पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम संबंधित न्यायालय से 28 दिसंबर तक की ट्रांजिट रिमांड लेकर आयुषी को विमान से गाजियाबाद ला रही है।

Share This News