नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।
नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत का आयोजन।।
बलिया से न्यूज लाईव के लिए :गौरव कुमार:—
प्रखंड क्षेत्र के शादी पुर दियारा स्थित मुखलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया कथा के पहले दिन भागवत के महत्व का वर्णन किया गया कथा में कथा वाचिका पूज्यनीय सुश्री सुप्रिया जी एवं पूजनीय श्री अमृत महाराज जी कथा कह रहे थे बताया गया कि दोनों कथावाचक अयोध्या से चलकर यहां आए हैं श्रीमद् भागवत कथा के इस महफिल में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं व पुरुष जुड़कर कथा का आनंद लिए कथा के साथ-साथ संगीत में भक्ति रस भजन का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन शादीपुर द्वारा गांव निवासी सुधीर राय पिता जालो राय ने किया मौके पर सोनडीपी के वैदिक श्री उद्यनान मिस्र सदानंद मिश्र दयानंद मिश्र दशरथ मिश्र समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे ।