न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

 

 न्यूज लाईव खेल डेस्क:—

दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी गई है। बीसीसीआई के अनुसार, टीम में श्रेयस अय्यर और मोहम्‍मद सिराजुद्दीन पहली बार शामिल किए गए हैं। दिग्‍गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को केवल पहले टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड ने इसके साथ श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भी टीम घोषित की है। विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मोहम्‍मद सिराजुद्दीन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, आशीष नेहरा । विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे (उप-कप्‍तान), केएल राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा, शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्‍विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्‍वर कुमार, ईशांत शर्मा को सामिल  किये गये हैै।

Share This News