न्यूज लाईव 24×7 का हुआ असर न्यूज जो खबर लगाई थी उसका असर हुआ अब अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया
*न्यूज लाईव 24×7 का हुआ असर न्यूज जो खबर लगाई थी उसका असर हुआ अब अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया*
बरेली से यशपाल दिवाकर की रिपोर्ट
बरेली/मीरगंज- चुरई दलपतपुर में कई दिनों से पानी की टंकी खाली पड़ी थी शुक्रवार को कनेक्शन जोड़ा गया हमारे रिपोर्टर, यशपाल दिवाकर ने बताया की ग्रामवासी हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर है वह जहरीला पानी उगलता है अब ग्राम वासियों को आज से पानी की टंकी का कनेक्शन जोड़ दिया गया है अब तक बिजली का भुगतान ना हुआ तब भी टंकी का कनेक्शन जोड़ दिया गया मौजूद ग्राम चुरईदलपत पुर के प्रधान शकील अंसारी ने बताया की टंकी का पानी न होने से ग्रामवासी परेशान थे/अब पानी की किल्लत खत्म हुई
ग्राम मनकरा के प्रधान प्रेम शंकर ने भी बताया कि पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा कि ग्राम वासियों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा सहयोगी रहे
रघुवीर दिवाकर, अख्तर हुसैन, राजेंद्र,राम सिंह, राम भरोसे, वेदराम, /