पटना साहिब मेें जाने के लिए सरकार ने श्रृद्धालुओं के लिए किए पुख्ता इंतजाम:कंवर

पटना साहिब मेें जाने के लिए सरकार ने श्रृद्धालुओं के लिए किए पुख्ता इंतजाम:कंवर
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता  राकेश शर्मा 
 नगराधीश कंवर सिंह ने कहा कि दशमेश पिता साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव उत्सव का समापन समारोह बिहार के पटना साहिब में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2017 तक आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से दो विशेष टे्रन अंबाला और सिरसा से चलेंगी। इस यात्रा के लिए कुरुक्षेत्र से 384 आवेदकों में 140 का चयन किया गया हैं। इन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 22 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे ट्रेन चलेगी। इसके लिए सभी चयनित यात्रियों को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर स्टेशन पर पहुंचना होगा।
नगराधीश कंवर सिंह बुधवार को देर सांय लघु सचिवालय एनआईसी कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वीडियों कान्फेंसिंग के जरिए सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीर पाल सरो ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को दशमेश पिता साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव उत्सव का समापन समारोह बिहार के पटना साहिब में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2017 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के चयन के संबध में सरकार का निर्णय अंतिम होगा।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना साहिब के लिए 22 दिंसबर 2017 को अंबाला एवं सिरसा से दो विशेष रेलगाडियां चलाने की व्यवस्था की है। इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों के आने जाने का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। पहली विशेष ट्रेन 22 दिंसबर को अंबाला से प्रात: 9 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और करीब 10 बजे कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर टे्रन पहुंचेंगी। यह ट्रेन कुरुक्षेत्र करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली से होते हुए 23 दिसंबर को लगभग दोपहर बाद 3 बजे पटना साहिब पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि दूसरी विशेष ट्रेन सिरसा से 22 दिसंबर को ही प्रात:10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और हिसार, भिवानी, रोहतक और दिल्ली से होते हुए 23 दिसंबर को सायं करीब 5 बजे पटना साहिब पहुंचेगी। सभी श्रद्धालुओं के लिए 26 दिसंबर से पटना साहिब से अंबाला और सिरसा के लिए ट्रेन की व्यवस्था रहेगी। हर जिले से पंजीकृत श्रृद्धालुओं में से अधिकत्तम 140 श्रद्धालुओं का चयन जिला संबधित गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। इस यात्रा हेतु श्रद्धालुओं के चयन के संबध में सरकार का निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने कहा कि पटना साहिब में सरकार की तरफ से हर प्रकार की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर डीआरओ डॉ. चांदी राम चौधरी, डीडीपीओ कपिल शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, एआईपीआरओ डॉ. नरेन्द्र सिंह, एनआईसी से कमल त्यागी आदि मौजूद थे।
प्रशासन ने श्रृद्धालुओं के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
नगराधीश कंवर सिंह ने कहा कि चयनित श्रृद्धालु गाड़ी चलने के निर्धारित समय से करीब 1 घंटा पहले स्टेशन पर पहुंचेंगे। समय पर स्टेशन नहीं पहुंचने वाला श्रृद्धालु स्वयं जिम्मेवार होगा। श्रृद्धालु निजी विवरण जैसे परिवार के सदस्य का ब्यौरा, उनका नाम, पता मोबाईल नम्बर अपने साथ रखे। चयनित श्रद्धालुओं को प्रशासन की तरफ से पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा, जिसे उसे अपने गले में डालना होगा। श्रृद्धालु पर्याप्त ऊनी कपड़े, गर्म कंबल, चादर इत्यादि अपने साथ लेकर चले। यदि कोई श्रृद्धालु किसी विशेष दवा का सेवन करता है तो वह अपनी सारी दवाईंया व डाक्टर की पर्ची साथ लेकर चले। यात्रा के दौरान नशा या मादक पदार्थ का सेवन पूर्णत: निषेध रहेगा। महिला श्रृद्धालु कम से कम जेवर पहन कर जाए। अपने कैश और कीमती समान को सम्भाल कर रखे।
Share This News