पत्नी की हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार
न्यूज होम लाइव व्यूरो सुनील शर्मा
आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर
बहादुरगढ़ झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा लाइनपार बहादुरगढ़ निवासी एक महिला की हत्या के एक मामले में गहनता व तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। पकड़े गए आरोपी ने आपसी घरेलू विवाद के चलते पूर्व योजना के अनुसार अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। हत्या की वारदात के पश्चात आरोपी ने पूर्व योजना के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके घर में घुसकर चोरी करने व उसकी पत्नी की हत्या करने बारे शोर मचाया था। थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के पर्यवेक्षण अधिकारी डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया गया। षड्यंत्र के तहत अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी सुनील निवासी गांव किरसोला जिला जींद हाल सुभाष नगर लाइनपार बहादुरगढ़ को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
सोमवार को थाना लाइनपार बहादुरगढ़ के प्रांगण में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी राहुल देव ने सुभाष नगर लाइनपार बहादुरगढ़ निवासी महिला की हत्या की वारदात के षड्यंत्र का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि सुभाष नगर लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया में स्थित एक मकान में अज्ञात दोषियों ने घर मे घुसकर चोरी करने तथा एक महिला की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्परता से मौका पर पहुंची। जहां उपरोक्त वारदात के संबंध में जय भगवान निवासी गांव खेड़ी कुमार जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि करीब 09 वर्ष पहले उसने अपनी बेटी संगीता की शादी सुनील पुत्र राज सिंह निवासी गांव किरसोला जिला जींद हाल सुभाष नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के साथ की थी। एक फरवरी की सुबह सुनील ने फोन करके घर में चोरी होने तथा संगीता की मौत की सूचना दी थी। जिस पर वे बहादुरगढ़ पहुंचे थे। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला अंकित किया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी श्री अशोक कुमार ने मामले की गहनता एवं तत्परता से जांच पड़ताल करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसएसपी के दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले पर गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पकड़े गए आरोपी एवं मृतका के पति सुनील ने प्राथमिक पूछताछ में हत्या के पूरे षडयंत्र का खुलासा किया। आरोपी ने षड्यंत्र के तहत पूर्व योजना के अनुसार एवं पूर्ण तैयारी के साथ हत्या की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने अपने बारे में मृतका द्वारा अपनी मां को भला बुरा कहने तथा उसकी मां (मृतका की सास) के साथ अनबन के कारण वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया। आरोपी ने पूर्व योजना के अनुसार अपनी पत्नी को बेहोशी की दवाई सुघाकर, नाक व मुंह दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक देवेंद्र कुमार की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
