पत्रकार मुकेश भारती को मिला सम्मान:–
पत्रकार मुकेश भारती को मिला सम्मान:–
न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती
शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर में प्राचार्य मनो कांता पाल ने बालको नगर के पत्रकार मुकेश भारती को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी साला नायक थान सिंह उप साला नायक राजकुमार पटेल सहायक खेल सचिव पुष्पेंद्र यादव एवं अन्य पदाधिकारियों में तौफीक खान पौलुस सागर साहू सागर बघेल आदि उपस्थित थे