पत्रकार यूनियन के उपसचिव नितेश जोशी सहित सभी कांवरयो के जत्थे का फूल मालाओं से ज़ोरदार भव्य स्वागत कर फल भेंट किए स्वागत
पत्रकार यूनियन के उपसचिव नितेश जोशी सहित सभी कांवरयो के जत्थे का फूल मालाओं से ज़ोरदार भव्य स्वागत कर फल भेंट किए ।
न्यूज़ लाईव व्यूरो रामनगर :-
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष शमीम दुर्रानी के नेतृत्व में रामनगर पहूचने पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के उपसचिव नितेश जोशी सहित सभी कांवरयो के जत्थे का फूल मालाओं से ज़ोरदार भव्य स्वागत कर फल भेंट किए स्वागत के दौरान जय भोले, जय शंकर , जय बम भोले के जयकारों से माहौल शिवमय हो गया इस दौरान अध्यक्ष शमीम दुर्रानी,संरक्षक अनिल अग्रवाल खुलासा, सग़ीर अशरफ़, कोषाध्यक्ष जॉन मसीह ,महासचिव उधम सिंह राठौड़, उपाधयक्ष जलीस अहमद कासमी , गणेश कुमार गगन (एड्वोकेट ), राजेश शर्मा (एड्वोकेट),असलम सिद्दीकी, नदीम वारसी के अलावा,(आर टी आई )क्लब उत्तराखंड के सदस्य व (आर टी आई) कार्येकर्ता अज़ीम खान सहित रहीस अहमद सिद्दीकी आदि उपस्तिथ रहे।
