परीक्षा देती एक फर्जी छात्रा पकड़ी

परीक्षा देती एक फर्जी छात्रा पकड़ी

न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:–

गोवर्धन : उत्तर माध्यमिक की परीक्षाएं ‘6 फरवरी हो चुकी है प्रथम की पाली में हाई स्कूल की ग्रह विज्ञान की परीक्षा संम्पन हुई।प्रथम परीक्षा में कई नकलची पकड़े गए और उनके ऊपर कार्यवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई ।

योगी सरकार की मंशानुसार प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है । 6 फरवरी को प्रथम पाली में हाई स्कूल का ग्रह विज्ञान का पेपर शुरू हुआ और थाना बल्देव ईलाके के पटलोनी में स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में एक नकलची छात्रा को पकड़ा गया है । जानकारी के मुताबिक मानसी नाम की छात्रा को आज परीक्षा में बैठना था और मानसी ने अपनी जगह पूनम नाम की लड़की पेपर दे रही थी । परीक्षा बैठी छात्रा पर केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ और उसने लड़की से उसका एडमिट कार्ड माँगा तो वो हिचकिचाने लग गयी । केंद्र व्यवस्थापक का शक और बढ़ गया और कॉलेज में से शीट को मंगाकर कर जब नाम और फोटो का मिलान किया तो नाम और फोटो दोनो ही अलग मिले । केंद्र व्यवस्थापक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रवींद्र ने बताया कि आज हाई स्कूल का पेपर था । और चेकिंग के दौरान जब छात्रा से उसका नाम और एडमिट कार्ड अलग पाया गया । छात्रा के ऊपर फर्जी परीक्षा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । पेपर में फर्जी छात्रा बैठने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि पटलोनी में स्कूल है राष्ट्रीयइंटर कॉलेज उसके व्यवस्थापक के द्वारा सूचना मिली थी कि एक छात्रा है जो किसी मानसी छात्रा की जगह कोई पूनम नाम की छात्रा पेपर दे रही है । जाँच चल रही है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Share This News