पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी से सीमाक्षेत्र मे तनाव बढा।
पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी से सीमाक्षेत्र मे तनाव बढा।
जम्मू से न्यूज लाईव व्यूरोः—-
श्रीनगर पाकिस्तान के बीच एलओसी पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर मे फायरिंग हो रही है। लगातार फायरिंग के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा से सटे इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षि्सत स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। कठुआ के सीईओ ने इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे पांच किलोमीटर के इलाके में मौजूद सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। पाकिस्तान सुबह से अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग कर रहा। बीएसएफ की 40 चौकियों को निशाना बनाया गया और नागिरकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि कई जख्मी हैं। सुंदरबनी में लांस नायक सैम अब्राहम गोली लगने से शहीद हो गए। गोला बारी मे दो स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई।
