पानी की टंकी का कनेक्शन काटा, हजारों लोग परेशान
उत्तर प्रदेश बरेली
News Live संवाददाता यशपाल दिवाकर
=============
बरेली/ मीरगंज- ग्राम चुरईदलपत पुर में ग्रामवासी हुए परेशान पानी नहीं मिल पा रहा है बुधवार से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है टंकी का कनेक्शन कटने से सभी मकानों एवं टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है ग्राम चुरईदलपत पुर में 600 कनेक्शन है ग्रामवासी कहते हैं कि हेडपंप में पीला पानी आता है हम कैसे पी पाएंगे पानी ग्राम मनकरा में भी टंकी का कनेक्शन काट दिया है मनकरा में कनेक्शन लगभग 500 है बताया जा रहा है 2 लाख बिल हर गांव में हो गया है इसीलिए कनेक्शन काट दिया है पानी की किल्लत से ग्रामवासी हुए परेशान कनेक्शन कट 5 दिन से पानी नहीं मिलता /