तीन दिवसीय कौतिक महोत्सव का हुआ समापन

बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता


बेरीनाग।तीन दिवसीय चौकोड़ी कौतिक का  देर रात्रि को समापन हो गया। समापन के मौके पर लोक कलाकार पप्पू कार्की ओर प्रहलाद मेहरा और हास्य कलाकार मंगल सिंह चौहान की प्रस्तुति ने दर्शकों को थिरकने को मजबरू कर दिया।
समापन के मोके पर बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कौतिक के आयोजन को पहाड़ की संस्कृति की पहचान बताया और कौतिक को पर्यटकों से जोडने की अपील की। इस मौके पर उन्होने कौतिक के मैदान निर्माण के लिए ढ़ाई लाख देने की धोषणा की। विशिष्ट अतिथि द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मनित करते हुए कौतिक महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आभार जताया और कहा कि कौतिक महोत्सव सरकारी मेले का दर्जा देने के लिए सीएम से वार्ता करने की बात कही।
समापन के मौके पर लोकगायकार पप्पू कार्की ने पारा भीड़ै की बंसती छयोडी और देवी भगवती मैया, लाली हो लाली और प्रहलाद मेहरा ने व हेमा का छू तेर जलेबी का डाब गाने पर वहां पर मौजूद पुरूषों और महिलाओं को थिरकने को मजबूर कर दिया। हास्य कलाकार मंगल सिंह चौहान ने हास्य व्यंगों ने दर्शको को हसाकर लौट पौट कर दिया। निनाद संगीत विद्यालय बेरीनाग और जन जागृति कला समिति हल्द्वानी के कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुति दी। स्थानीय कलाकार अक्षय बाफिला,मनोज मिश्रा,चन्द्रा डांगी,गोपाल मेहरा,राजेश पंत,सुन्दर बाफिला,मोहित कुमार,कल्याण बोरा, ने अपनी प्रस्तुती दी।इस मौके पर विधायक महेश नेगी ने शैलेस मिटीयानी पुरस्कार विजेता डां चन्द्रशेखर पाठक को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भवानी भट्ट,पूर्व प्रमुख खुशाल भंडारी,पर्यटक आवास प्रबंधक रमेश जोशी, कौतिक के अध्यक्ष मनोज साहनी,संरक्षक हरीश चुफाल,हरीश कोंरगा,मायादŸा जोशी,दीप उप्रेती,चन्दन कोश्यारी,ललित कार्की,नरेन्द्र रावत,सोनू मेहरा,गोल्डी खड़यात,हनुमान रावत,वंशी जोशी,विमला कार्की,निर्मला चुफाल सहित आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विभू कृष्णा ने किया। थानाध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।


बेरीनाग। कौतिक दौरान आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में केएनबीएन चौकोड़ी का कब्जा रहा।

————————————————————–

फाइनल मैच केएनबीएन चौकोड़ी और नरगोली के बीच खेल गया। जिसमें चौकोडी ने नरगोली में 3-2 से मैच जीता।जिसमें 11 हजार नगद और ट्रांफी भेंट की। केएनबीएन चौकोड़ी के प्रबंधक रमेश जोशी के नेतृत्व में जीत के खिलाडियों ने ढोलनगाडों के साथ जुलूस निकालकर खुशी मनाई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में डबल विनोद पाठक तरूण पांडे और सिंगल में विनोद पाठक विजेता रहा।

महिला मंगल दल चौकोड़ी की आकर्षक प्रस्तुति
बेरीनाग। कौतिक महोत्सव के समापन पर मौजूद दर्शकों ने कौतिक का पूरा आनन्द उठाते हुए पप्पू कार्की के गीतों थिरकना शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद महिलायें भी अपने को रोक नही पाई और मंच पर आकर थिरकने लगी।वहां पर मौजूद अतिथि महेश नेगी सहित अन्य लोगों ने जमकर डांस किया।
नन्हा हारमोनियम मास्टर कृष्णा की हुई प्रंशसा
बेरीनाग।कौतिक महोत्सव में बेरीनाग निवासी नन्हा 8 वर्षीय कृष्णा ने जब हारमोनियम में अपनी अुंगली से अपनी प्रस्तुति दी। वहां पर मौजूद दर्शकों उसकी जोरदार प्रस्तुति को खूब सराहा।और लोगों ने उसकी प्रस्तुति पर जमकर ईमाम भी दिया

Share This News