पार्किंग स्थल बना शहर का गांधी पार्क

न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—–


रुद्रपुर। गांधी पार्क शहर का एक मात्र ऐसा पार्क दिखता है जहां अक्सर लोग आकर अपने को रिलीफ महसूस करते हैं, घूम फिर लेते हैं। अब इस पार्क पर भी आसपास वाले व्यापारियों की नजर पड़ गई है। यहां भी उन्होंने अपनी अपनी कारें खड़ी कर उसे वाहन स्टैंड बनाकर रख दिया है। उनके वाहन खड़े होने के चलते वहां आने जाने वाले लोग भी अपने वाहन अंदर खड़ा कर देते हैं जिससे वहां आने वाले खिलाड़ी हों या फिर अन्य एक्सरसाइज करने आए लोग, सभी खासी दिक्कतों के शिकार हो रहे हैं। खिलाड़ी कु. शीतल और मि. सुनील बताते हैं कि कई बार पार्क का गेट बंद भी करवाया गया, लेकिन ऊंची पहुंच और राजनैतिक संरक्षण के चलते कुछ लोग आज भी पार्क में ही पार्किंग करते हैं जिससे पार्क की खूबसूरती बदसूरती में तब्दील होती जा रही है। दिलचस्प तो यह भी है कि समूचा गांधी पार्क रोड ठेलियों की जद में है। यहां दिन में तो थोड़ा हल्का आवागमन बना रहता है, लेकिन शाम ढलते ही यह मार्केट गुलजार हो जाती है। बड़े हों य सामान्य घरों के लोग अपनी अपनी गाडिय़ों से आकर यहां की ठेलियों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों का चटकारा लेते दिखते हैं। इनके वाहन भी जहां तहां खड़े होने से अक्सर जाम का झाम बना रहता है

Share This News