पार्षद ने मनाया सार्वजनिक आंवला पूजन:-
छत्तीसगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती:–
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड क्रमांक 35 में स्थित आंवला बाग में आंवला नवमी के शुभ अवसर पर आंवला पूजन एवं सार्वजनिक खिचड़ी भोग भंडारे का आयोजन यहां के स्थानीय पार्षद हीतानंद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस पूजा आयोजन में भाजपा पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल, भूतपूर्व महापौर जोगेश लांबा, स्थानीय पार्षद हितानंद अग्रवाल, सत्येंद्र दुबे ,रवि सोन,सोनी सिंह ,समेत समस्त भाजपा मंडल पदाधिकारी व सदस्य एवं स्थानीय आम नागरिक गण उपस्थित होकर आंवला पूजन-अर्चन की तथा भोग प्रसाद खिचड़ी का आनंद लियाl