पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड के कुछ अन्य जनपदों में आगामी 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना।

न्यूज होम लाइव नेटवर्क

पिथौरागढ़ -भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड के कुछ अन्य जनपदों में आगामी 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 9 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये हैं! उन्होंने कहा है कि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी इस तिथि को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share This News