पिथौरागढ जिले में बषां से कई सडके बंद ,
पिथौरागढ । न्यूज लाईन ब्यूरो
पिथौरागढ जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त प्रातः 9 बजे की जानकारी के अनुसार जनपद पिथौरागढ के सभी तहसीलों एवं जिला मुख्यालय वर्षा हो रही है पिथौरागढ़़ में पिछले 24 घंटे में 65.40 एमएम, गंगोलीहाट में 32 एमएम, बेरीनाग में 58 मिमी0, डीडीहाट में 43 मिमी0, मुनस्यारी में 39 मिमी0, एवं धारचूला में 58.40मिमी0 वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। जनपद में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदियों में काली नदी का जलस्तर 888.75 मीटर, सरयू नदी का 447.90मीटर, गोरी नदी जौलजीबी का 604.70 मीटर, गोरी नदी मदकोट का 1210.40 मीटर दर्ज किया गया है। आपदा से प्राप्त सूचनानुसार आज 7 जुलाई 2017 को प्रातः 7ः10 बजे लाल बहादुर, निवासी सिलकोड़ा, पट्टी-क्वीतड़, तहसील पिथौरागढ़ के भारी वर्षा से आवसीय मकान की छत टूट गयी है, कोई जनहानि/पशुहानि नही हुअी है, राजस्व विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को राहत सहायता भी उपलब्ध करायी गयी है जिनमें 01 मृतक को 4 लाख की धनराशि की राहत सहायता वितरित की गयी तथा कुल 05 घायालों को 55 हजार की धनराशि राहत सहायाता वितरित की गयी, कुल 128 पशुहानि में से 18 को कुल 2 लाख 92 हजार रू0 की धनराशि राहत सहायता वितरित की गयी इसके अतिरिक्त आंशिक क्षतिग्रस्त पक्के भवन कुल 35क्षतिग्रसत हुये जिनमें से 33 को राहत सहायता हेतु कुल 1 लाख, 71हजार, 600 रू0 की धनराशि वितरित की गयी एवं तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त पक्के भवन में कुल 14 में से 10 को राहत सहातया हेतु 4 लाख, 42 हजार 7सौ रू0 की धनराशि वितरित की गयी तथा कृषि इनपुट में 2343 को कुल 27 लाख 25 हजार, 462 रू0 की धनराशि/राहत राशि वितरित की गयी तथा अहैतुक सहायता अंतर्गत कुल 13 को 47 हजार, 600 रू0 की धनराशि वितरित की गयी। जनपद में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति एवं कुल 2539 प्रभावितों में से 2423 प्रभावितों को कुल 41 लाख 34 हजार 462रू0 की धनराशि/राहत सहायता प्रभावितों में वितरित की गयी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में वर्षा के धारचूला-तवाघाट रा0 मार्ग घटकोला के पास 03 किमी0 के पास आशिंक बन्द है, कार्य चल रहा है, पिथौरागढ़-धारचूला रा0मार्ग खुला है, तेजम-सामा कपकोट मोटर मार्ग किमी0 1,2,3 पर मार्ग बन्द है, थल-नाचनी-मुनस्यारी मोटर मार्ग ग्वीरा घटीगाड़, अस्याली के पास बन्द है, तवाघाट-पांगला-गर्वाधार मार्ग किमी तीनतोला पर मार्ग बन्द हैं कार्य चल रहा है, बलुवाकोट-पैयापौंड़ी मोटर मार्ग किमी 3,4 पर बन्द है कार्य चल रहा है, मदकोट-दारमा मोटर मार्ग किमी0 6 बन्द है कार्य चल रहा है, सानदेव-ननपापौ मोटर मार्ग किमी0 2,3 पर बन्द है कार्य चल रहा है, नाचनी-बांसबगड़ मोटर मार्ग किमी0 2,3 बन्द है, कार्य चल रहा है, बांसबगड़-धामीगांव मोटर मार्ग किमी0 6 बन्द है, कार्य चल रहा है, बांसबगड़-गूठी मोटर मार्ग किमी0 2,3 पर बन्द है कार्य चल रहा है, चैबाटी- बोराबूंगा मोटर मार्ग किमी0 8 बन्द है कार्य चल रहा है, सानदेव-तुरगोली मोटरमार्ग किमी0 8,10,18,22 पर बन्द है, कार्य चल रहा है, मसूरी-काण्डा-होकरा मोटर मार्ग किमी0 1,2,4,5,6,7 मार्ग बन्द है, डीडीहाट-भनड़ा मोटरमार्ग किमी0 2,4,6 पर बन्द है कार्य चल रहा है, देवलथल-कनालीछीना मार्ग मार्ग बन्द है कार्य चल रहा है, बांसबगड़- कोटा पन्द्रहपाला मार्ग किमी0 3,4 पर बन्द है कार्य चल रहा है, मदकोट-बौना मोटरमार्ग किमी0 14, 17, 22 पर बन्द है कार्य चल रहा है, तवाघाट-कन्ज्योति-सोबला मार्ग किमी0 1.4-1.5, 7.5-7.9, 10.2, 12.5, 13 बन्द है, डीडीहाट-दूनाकोट मोटर मार्ग मार्ग बन्द है कार्य चल रहा है, ओगला-पाठकगांव मोटरमार्ग किमी0 5 पर मार्ग बन्द है कार्य चल रहा है, क्वीटी-सैणरांथी मोटर मार्ग किमी0 5 पर मार्ग बन्द है कार्य चल रहा है, सिलौनी-क्वीतड़ मार्ग मार्ग बन्द है कार्य चल रहा है, नैनीपातल-मड़मानले-कठपतिया मार्ग मड़मानले किमी0 8,9 पर बन्द है कार्य चल रहा है, नाचनी-भैंसकोट मोटर मार्ग किमी0 1,2 पर बन्द है कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त कैलाश मानसरोवर पैदल यात्रा मार्ग सामान्य है, मुनस्यारी मिलम पैदल मार्ग सामान्य है, दारमा घाटी पैदल मार्ग सामान्य है। श्री राणा ने अवगत कराया है कि आदि कैलाश यात्रा दल के चैथे बैच में 01 यात्री श्याम भाष्कर कोली पुत्र भाष्कर धरमा कोली निवासी-करंचा, नावापाड़ा, तहसील-उरण, जिला रायगढ़ महाराष्ट्रा की बूंदी से धारचूला आते वक्त मालपा से नीचे रास्ते में मृत्यु हो गयी जिसका शव दिनांक 6 जून, 2017 को सांय जनपद पिथौरागढ़ से देहरादून भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त आस्ट्रिया विद्यार्थी दल की टीम नामिक ग्लेशियर भ्रमण पर गये थे, जिस दौरान 01 महिला सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो गया था जिसें मेडिकल टीम द्वारा वापस लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनस्यारी में भर्ती किया गया है एवं उक्त का उपचार किया जा रहा है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला एवं दूसरा बैच यात्रा पूरी कर वापसी एवं तीसरा बैच यात्रा पूरी कर गुंजी से बूंदी वापसी, चैथा बैच झुंगझुई पू से कूग्गू (मानस परिक्रमा) एवं पांचवा बैच तकलाकोट स्टे, छठा बैच बूंदी से गुंजी एवं सातवा बैच अल्मोड़ा से धारचूला यात्रा पर है।
जनपद में मानसून काल को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु आइआरएस को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोनिवि, बीआरओ को वर्षा के कारण बंद सड़के खोलने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं ताकि आवागमन सुचारू हो सके। पेयजल से संबंधित विभागों को वर्षा के कारण शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु जो लाईनें ध्वस्त हो गयी हैं उन्हें तुरंत ठीक कर जनमानस को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं।