पिथौरागढ हरेला पर्व पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में कई कार्यक्रम संम्पन्न

पिथौरागढ। न्यूज लाईन ब्यूरो
    पिथौरागढ हरेला पर्व के अवसर पर रविवार  को जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत रई में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में हरेला पर्व के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जोशी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यक्षवती नदी को संरक्षित एवं पुर्नजीवित करने हेतु सर्वप्रथम स्थानीय लोगों की भागीदारी की अत्यन्त आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि उक्त नदी को पुर्नजीवित करने की जिम्मेदारी हमारे द्वारा पूर्व से ली गयी है इस अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी का सहयोग सुझाव एवं स्थानीय लोगों की भागीदारी अत्यन्त आवश्यकीय है तभी हम इसमें सफल हेा पायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस नदी को पुर्नजीवित करने हेतु विशेष रूप से क्षेत्र के गांवों के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, वार्ड मेम्बरों, गणमान्य नागरिकों व अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक जिलास्तरीय समिति बनायी जा रही है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्कूलों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल किये जायेंगे। 
जिलाधिकारी ने अगवत कराया कि यक्षवती नदी को विभिन्न जोन में बांटा जायेगा एक जोन में एक जनप्रतिनिधि, एक क्षेत्र में तैनात सरकारी संस्था तथा एक विभागीय अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नदी के श्रोत से लेकर अंत तक सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। इसके अतिरिक्त हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनता एवं अन्य उपस्थितों जनप्रतिनिधियों को हरेला पर्व की बधाई भी दी गयी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा रई मड़ सिलौली क्षेत्र अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता एवं स्कूली बच्चों के साथ पौधा रोपा गया। 
इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए प्रद्रेश उपाध्यक्ष भाजपा केदार जोशी ने कहा कि हरेला पूर्वकाल ही मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरेले के दिन वृक्षारोपण करना पूर्व समय से ही प्रचलित है साथ ही उन्होेने जिला प्रशासन एवं वन विभाग को यक्षवती नदी को पुर्नजीवित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों पर बधाई दी। जोशी ने अवगत कराया कि प्रकृति का सरंक्षण करना हम सबका कर्तव्य है इस हेतु हमें आपसी सहभागिता से मिलकर कार्य करना होगा। उन्होेने कहा कि जो पौधें रोपे जा रहे है उनका संरक्षण एवं संवद्र्वन भी हमें करना होगा स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु हमें हवादार, फलदार, एवं पीपल आदि पौधों को रोपना होगा ताकि पर्यावरण साफ एवं स्वच्छ बना रहें।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने यक्षवती नदी के पुर्नवजीवित करने हेतु किये गये प्रशासन के प्रयासों की सरहाना की गयी तथा हरेला पर्व पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी विनय भार्गव ने भी हेरला पर्व की बधाई समस्त जनपदवासियों को दी गयी तथा कहा कि वन विभाग द्वारा आज हरेला पर्व के अवसर पर जनपद अंतर्गत विभिन्न प्रजति के पौधें का रोपण कराया जा रहा है। साथ ही उन्होेने कहा कि आज जो पौधे रोपे गये है उनका सरंक्षण भी आपसी सहभागिता व समंजस्य स्थापित कर हमें मिलजुल कर करना होगा ताकि पौधे पूर्ण विकसित होकर पर्यावरण के विकास में सहायक हो सके। 
इस अवसर पर हरेला संस्था के मनु डफाली ने अवगत कराया कि उनके द्वारा विगत 5 वर्ष से हरेला संस्था के माध्यम से पौधारोपण एवं रई /यक्षतवी नदी के साथ ही अन्य नदी गधेरो को पुर्नजीवित करने हेतु कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होेने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु एक शोध भी उनकी संस्था के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विस्तापरपूर्वक जानकारी भी दी ।
कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साधवी श्रीमती भारती द्वारा हरेला पर्व पर सभी आगन्तुकों, जिला प्रशासन एवं मा0 जनप्रतिनिधियों आदि को बधाई दी गयी तथा विश्व शन्ति, पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया,साथ ही अवगत कराया कि प्रकृति के संतुलन को सुव्यवस्थित रखने हेतु हम सभी को आपासी सहभागिता से कार्य करना होगा ताकि ग्लोबल र्वमिंग आदि प्रकृति मे हो रहे बदलाव आदि से हो रहे प्राकृतिक नुकसान को रोका जा सके। इस हेतु हमें प्राकृतिक संसाधन विकसित करने हेांगे लगाये गये पौधों का सरंक्षण करना होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से जिलाधिकारी समेत विभिन्न विभागी य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में स्थानीय लोक कालाकारों द्वारा हुड़के की थाप पर लोकगीतों का प्रदर्शन किया गया साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा इस अवसर पर मंगल गीत आदि की प्रस्तुति दी गयी।
        इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेन्द्र लुंठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, जिला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष उमेश महर, उपाध्यक्ष मनोज सामन्त, रेडका्रॅस सोसाइटी के उपाध्यक्ष ललित पंत, जिला महामंत्री गोपू महर, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के समस्त सदस्य, जिला व्यापार संघ अध्यक्ष पवन जोशी समेत उपजिलाधिकारी सदर एस0के0पाण्डय, पीडी डीआरडीए नरेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा0 मीनाक्षी जोशी समेंत विभिन्न विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, हरेला सोसाइटी के सदस्य एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें आदि कई लोग मौजूद रहे।

Share This News