पिथौरागढ़। गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
पिथौरागढ़। गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।
पिथौरागढ न्यूज लाईव व्यूरो:—
पिथौरागढ़। 629वा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2018 जनपद पिथौरागढ़ में धूमधाम एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में प्रातः स्थानीय स्टेडियम से प्रभात फेरी निकाली गयी साथ ही क्रास कंट्री रेस का आयोजन भी किया गया।
प्रातः 9ः30 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी भवनों में झण्डारोहण भी किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण जिलाधिकारी सी0 रविशंकर द्वारा किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देतेे हुए कहा कि आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ। उन्होंेने इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए अपनी क्षृृंदृृाजलि दी, उन्होंने देश की आजादी के उन वीर सपूतो को भी याद किया जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान देकर हमें एक स्वतंत्र देश में जीने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि हमें उन सभी वीर सपूतो को श्रंदाजलि देने हेतु अपने कर्तव्यों का सही र्निवहन कर देश व समाज की सेवा करनी होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वन्दना समेत विभिन्न अधिकारी कर्मचारी अदि उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाईन में पुलिस परेड का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इन 69 वर्षों में हमारा देश निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, तथा दुनिया के समस्त देश आज भारत की तरक्की को देख रहे है,हमारा देश विकसित देश की ओर बढ़ रहा है, हमारे देश के लोगों ने उत्पीड़न भी देखा है। हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश भक्तों के अथक प्रयास एवं बलिदान से हमें यह आजादी मिली। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के लिए अपने कर्तव्यों के साथ चलकर देश की उन्नति के लिए आगे बढ़ना होगा, पुलिस लाईन में आयोजित परेड में पुलिस, आईटीबीपी, एस0एस0बी0,, एन0सी0सी0,एसडीआरएफ, पुलिस फायर सर्विस ने प्रतिभाग किया गया। पुलिस परेडस का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक शेखर सुयाल द्वारा किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत उपस्थित जनसमुदाय को जिलाधिकारी द्वारा बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलायी गयी, साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं लोगो के माध्यम से आम जनता को एक जागरूकता संदेश दिया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों की लगभग 300 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, पुलिस जवानों आदि को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्ष 2017 में जनपद के विभिन्न स्थानों में आई आपदा के दौरान आपदा प्रबन्धन, खोज एवं बचाव कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सेना पुलिस अद्र्वसैनिक बलों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों को भी जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया, जिला मुख्यालय में सिल्थाम चैराहे में बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु के0एस0 नगरकोटी द्वारा रूपये 2100 की धनराशि पुलिस यातायात कांस्टेबल हेम महरा को पुरस्कार के रूप में दिये गये जिसे जिलाधिकारी द्वारा श्री महरा को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 13 विभागों उद्यान, कृषि, एवंम ग्राम्य विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,े आपदा प्रबन्धन, स्वजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागांे द्वारा भी विकास से संबंधित झंाकी प्रस्तुत की गयी। पुलिस लाईन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरागंनाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय जोशी द्वारा झण्डारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी वन्दना द्वारा झण्डारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्डों, तहसील स्तर पर भी अनेक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया गया तथा
पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी वन्दना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सुयाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र बल्दिया, महामंत्री गिरिश जोशी, आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी समेत गणमान्य नागरिक विभिन्न अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजया द्वारा किया गया।