पिथौरागढ़। गुरूवार को जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष किए जा रहे विकास कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा की
पिथौरागढ़। गुरूवार को जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष किए जा रहे विकास कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा की
पिथौरागढ न्यूज लाईव व्यूरो:—
पिथौरागढ़। गुरूवार को जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष किए जा रहे विकास कार्यों तथा विभागीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।
बैठक में पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों को निर्धारित समय अन्तर्गत पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाा को निर्देश देते हुए जिला पर्यटन विभाग अधिकारी को समस्त निमार्ण कार्यों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह भी प्रत्येक माह अपने क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन विभाग के माध्यम से कराये जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उ पलब्ध करायेंगे। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजनान्तर्गत स्व्ीकृत आवेदनों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत आवेदनों को सम्बन्धित बैंक द्वारा शीघ्र ऋण मुहैया हो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित बैंक अधिकारी तथा पर्यटन अधिकारी की होगी। बैठक में तहसील मुनस्यारी के प्र्यटन आवास गृह बिर्थि में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु प्राप्त दो करोड़ की धनराशि में से एक करोड़ का ही कार्य इन दो वर्षों में कराये जाने के प्रकरण को गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ शासन को पत्र लिखने के निर्देश देते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा अन्य जो भी कार्य किए जा रहे है उक्त कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में कैलास मानवरोवर यात्रा मार्ग तथा अन्य स्थानों में कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु पर्यटन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही इस क्षेत्रों में आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता देते हुए ठोस कार्यवाही की आवश्यकता है जिस हिेतु विभाग एक योजनाबद्ध ढंग से कार्य करें।
बैठक में खेल विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद ग्राम लेलू में निर्माणाधीन स्पोट्र्स काॅलेज भवन की वर्तमान प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम से आये परियोजना प्रबन्धक संजय चैधरी ने अवगत कराया कि माह अप्रैल 2018 तक भवन के भूतल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा इसके अतिरिक्त खेल मैदान के पूर्ण निर्माण हेतु 5 करोड़ 5 लाख की अतिरिक्त धनराशि की मांग शासन से की गई है। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्थानीय स्पोटर््स स्टेडियम में ट्रैक निर्माण तथा दर्शकदीर्घा निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को शीघ्र समस्त कार्य पूर्ण कर हस्तांतरण की कार्यविधि के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जनपद में तहसील मुख्यालय मे निर्माणाधीन पंडित नैनसिंह पर्वतारोहण संस्थान के भवन निर्माण तािा अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया कि मुख्य भवन का कार्य पूर्ण हो गया है तथा प्रशासनिक भवन का कार्य माह मार्च 2018 तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उक्त संस्थान के अतिरिक्त कार्य एस0टी0पी0 निर्माण, सड़क निर्माण आदि हेतु 26.5 करोड़ रूपये की मांग शासन से की गयी है इससे पूर्व 19.5 करोड़ रूपये से समस्त कार्य पूर्ण हो गये है। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ाधिकारी को शासन से धन हेतु हेतु अनुस्मारक पत्र भेजने के निर्देश दिये। युवा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग को पी0आर0डी0 स्वंय सेवकों का मानदेय समय पर उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलायोजनान्तर्गत बजट की अतिरिक्त मांग प्रस्तावित करने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिये।
बैठक में ए0डी0बी0 सहायतार्थ पर्यटन विभाग की पी0आई0यू0 भीमताल द्वारा जनपद मुख्यालय में निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग, किले के सौन्दर्यीकरण व तहसील भवन निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्व में चण्डाक मोस्टमानो ट्रैकमार्ग निर्माण के संबंध में खराब गुणवत्ता की लगातार शिकायत पर पुनः तीन अधिकारियों की कमेटी से उक्त कार्यय की गुणवत्ता की लगातार शिकायत पर पुनः तीन अधिकारियों की कमेटी से उक्त कार्य की गुणवत्ता की जाॅच 15 दिन में करने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पी0आई0यू0 भीमताल से आये अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों में तेजी से कार्य कर निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण कर हस्तांतरण की कार्यवाही के निर्देश दिये गये, बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सीमान्त इंजीनियरिंग काॅलेज भवन के निर्माण को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को दिये।
सीमक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सेवायोजन विभाग को समय पर जनपद के बेरोजगारों को विभिन्न संस्थाओं में रोजगार मुहैया कराये जाने हेतु रोजगार मेलों का आयोजन कराने तथा विभिन्न विद्यालयों आदि में कैरियर काउन्सिलिग का आयोजन करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्म विभागों को निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष में विभाग के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में जितनी भी धनराशि प्राप्त हुई है उसे फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह तक शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें साथ ही जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में समयबद्वता, गुणवत्ता, मितव्ययता का पूर्ण ध्यान रखने के भी निर्देश् दिये।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बी0एस0निर्पुखा, समेत विभिन्न विभगों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।