पिथौरागढ़। विकास प्राधिकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन तेज कर दिया है। उन्हांने कहा कि लूट प्राधिकरण को किसी भी सूरज में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।  

पिथौरागढ़। विकास प्राधिकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन तेज कर दिया है। उन्हांने कहा कि लूट प्राधिकरण को किसी भी सूरज में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 

पिथौरागढ से न्यूज लाईव के लिए सुशील खत्री की रिपोंट:—-

मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट मोहन चन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में होटल अतिथि में एक बैठक की गई जिसमें श्री भट्ट ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में विकास प्राधिकरण बिना मास्टर प्लान के लागू करना गलत है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण में जिले के प्रवेश द्वार घाट से लेकर सभी नगरपालिकाओं व नगरपंचायतों में तथा राष्ट्रीय राजमार्ग व राजकीय राजमार्ग के 200 मीटर ऊपर और नीचे की परिधि में यह लागू किया गया है। कहा कि पहाड़ के आम गरीब को विकास प्राधिकरण में भवन प्लान पास करने के लिए अम्बार शुल्क, सेस, विकास शुल्क सहित कई कर महंगे दामों पर चुकाने होगें। कहा कि पहले से ही पहाड़ की जनता पलायन और बेरोजगारी का दंश झेल रही है ऐसे में विकास प्राधिकरण जो कि देहरादून और मसूरी की तर्ज पर लागू किया गया है आमजन के साथ अन्याय है। कहा कि विकास प्राधिकरण का हर हाल में विरोध किया जायेगा। कहा कि एक जनवरी 2018 को पूरे जिले की जनता स्थानीय गॉधी चौक में 11 बजे एकत्रित होकर नगर के कई हिस्सों में जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगी। बैठक में सीमान्त यूथ मोर्चा के प्रदेश सचिव राकेश वर्मा, संयुक्त संघर्ष मोर्चा कोर कमेटी के सदस्य सुशील खत्री, यूकेडी के प्रवक्ता चंद्रशेखर कापड़ी, व्यापार संघ उपाध्यक्ष आशीष सौन, नवीन शर्मा, आम आदमी पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य चंद्रप्रकाश पुनेड़ा, प्रोफेसर एल एल वर्मा, बीडी नियोलिया, बुद्विबल्लभ भट्ट, दयानंद भट्ट, दिनेश कापड़ी, सुनील प्रसाद, भूपेन्द्र सिंह मेहता, राज्य आंदोलनकारी, दिलिप सिंह धामी, जगदीश कलौनी मौजूद रहे। बैठक का संचालन अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव अजय बोहरा ने किया।

——————————————————–

Share This News