पिथौरागढ़। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने विकास प्राधिकरण के खिलाफ नगर में पर्चा अभियान चलाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्राधिकरण को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पिथौरागढ़। संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने विकास प्राधिकरण के खिलाफ नगर में पर्चा अभियान चलाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्राधिकरण को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पिथौरागढ से न्यूज लाईव के लिए सुशील खत्री की रिपोंट
मोर्चा के सदस्य नरेन्द्र ग्वाल के नेतृत्व में सिमलगैर बाजार में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने नगर के पुरानी बाजार, शास्त्री मार्केट, गांधी चौक, सुभाष चौक, सिनैमा लाईन में आमजनों और व्यापारियों को विकास प्राधिकरण के विरोध में एकजुट होने की अपील करते हुए पर्चे दिए। श्री ग्वाल ने कहा कि सरकार ने बिना सोचे-समझे पहाड़ी क्षेत्र में विकास प्राधिकरण जारी कर दिया जो पर्वतीय क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय है। कहा कि प्राधिकरण के नाम पर आम गरीब जनता के जेब में डाका डालने की सरकार की साजिश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि इसके लागू होने से पूरे जनपद में भवन प्लान पास कराने अनिवार्य हो जायेगें और कई प्रकार के जैसे अम्बार शुल्क, सेस, तलपट शुल्क, विकास शुल्क सहित कई महंगे टैक्स चुकाने होगें जो आम गरीब के बस में नहीं है। कहा कि सरकार को यदि पहाड़ की चिन्ता है तो वह पलायन और बेरोजगारी पर ध्यान देते हुए आम आदमी के जीवन स्तर को मजबूत करे। कहा कि सरकार के पास ऐसी कोई योजना दूर-दूर तक नहीं दिखाई देती। कहा कि विकास प्राधिकरण को जबतक निरस्त नहीं किया जायेगा आन्दोलन को और उग्र बनाया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। अभियान में राकेश वर्मा, राहुल खत्री, सुरेश जोशी, जतिन भट्ट, गौरव लोहनी, महेश मखौलिया, एडवोकेट ईश्वर लोहनी, शहबाज खान, नवीन शर्मा, विजय भाटिया, सौरभ भट्ट, कैलाश कठायत शामिल रहे।
—————————————————–