पिथौरागढ़। 8वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद पिथौरागढ़ के स्थान रामलीला मैदान सदर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पिथौरागढ़। 8वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद पिथौरागढ़ के स्थान रामलीला मैदान सदर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
न्यूज लाईव व्यूरो:—–
पिथौरागढ़। 8वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद पिथौरागढ़ के स्थान रामलीला मैदान सदर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शंुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग, बुर्जुग मतदाताओं व नये मतदाताओं को सम्मानित किया गया। तदोपरान्त् जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर द्वारा उपस्थित समस्त नागरिकों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्वाचन के संबंध में शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र हेतु नये मतदाताओं को सही भूमिका निभानी चहिए, उन्होंने नये मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपने कर्तव्यों को समझे एवं अपने अधिकारों को जाने, जिलाधिकारी ने नये मतदाताओं जिनका नाम प्रथम बार मतदाता सूची में सम्मीलित हुआ है उन्हें बैंज अलंकरण कर एवं दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 106 वर्ष की वयोवृृद्ध मतदाता श्रीमती भागीरथी देवी को नमन कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 14-18 वर्ष आयु के युवाओं को मतदान हेतु जागरूक किये जाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों आदि संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मजबूत लोकतंत्र हेतु मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, विभिन्न नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान का प्रचार किया गया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
जिलाधिकारी ने प्रथम बार मतदाता बने 08 युवा मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि आयोग द्वारा प्रथम चरण हेतु 30 प्रतिशत चिन्हित 12 वी कक्षास्तर तक के स्कूलों/शैक्षिक संस्थानों, में ईएलसी फयूचर वोटर, 12 वी कक्षा स्तर से उपर के काॅलेज/यूनिर्वसिटी में ईएलसी न्यूवोटर एवं पोलिंग स्टेशन में चुनाव पाठशाला के रूप ईएलसी कम्यूनिटी का भी शुभारंभ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नये मतदाताओं के फार्म फराये गये तथा रोमी यादव थियेटर, ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक नाट्य प्रस्तुति दी गयी एवं स्कूली छात्राओं द्वारा भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये गये एवं नये मतदाताओं का पंजीकरण किया गया तथा विभिन्न विद्यालयों के 14-18 आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य पेंटिंग प्रतियोगिता भी करायी गयी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी बन्दना, अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, मुख्य चिकित्सााधिकारी डा0 ऊषा गुंज्याल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित थे।