पीर बाबा हशनशाह अली का 18 वा मेला गांव धारड में मनाया गया ।
जंडियाला गुरु न्यूज लाईव संवाददाता कवलजीत सिंह:—–
गांव धारड में हर साल की तरह पीर बाबा हशनशाह अली की दरगाह पर 18 वा सलाना मेला बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया ।मेले के एक दिन पहले ली रात को अमृतसर के मशहूर कवाल बक्शी की तरफ से कवाल पेश किए गय और राधेअलमस्त कि तरफ सूफी गानों पर कोरियोग्राफर करके जगतो का मनोरंजन किया गया ।मेले के दिन पंजाब के मशहूर गायक जोड़ी बलकार अखिल व मनजिंदर गुलशन ,शमी खान व किरण रंधावा ,सतनाम मजीठिया, असर माथुर ,रोमी गिल ,बुट्टा मान और बहुत सारे कलाकारो ने संगीत को गानों के जरिए लोगो का दिल जीता।कमेडी कलाकार सुदेशवरपाल की तरफ से कमेडी करके लोगो को हसाया गया और मेले में सारा दिन तरह तरह का लंगर चलता रहा ।इस मे मुख्य मेहमान पर पंजाब के पूर्व मंत्री सरदूल सिंह बंडाला विशेष तौर पर हाजिर हुए इनका मेला कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया इस मौके पर हरप्रीत सिंह लाड़ा ,जसपाल शर्मा , गांव के सरपंच गुरदीप सिंह ,पूर्व सरपंच कवलजीत सिंह ,बलवन्त सिंह विर्क,ट्रैफिक इंचार्ज प्रबदयाल सिंह ,प्रिंसिपल बलविंदर सिंह ,पूर्व नगर काउंसलर निर्मल सिंह लोहारिया ,संजीव कुमार हैप्पी, संजीव कुमार चोपड़ा हाजिर थे ।