पीसीएस नगन्याल की कुर्की के लिए नोटिस चस्पा एनएच घोटाले के आरोपी हैं नगन्याल 

पीसीएस नगन्याल की कुर्की के लिए नोटिस चस्पा
एनएच घोटाले के आरोपी हैं नगन्याल 

न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाण्डे:—

रुद्रपुर। एनएच 74 घोटाले में निलंबित पीसीएस अफसर एनएस नगन्याल के हल्द्वानी में कटघरिया स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अलावा कलक्ट्रेट व एसएसपी दफ्तर पर नोटिस की प्रतियां चस्पा की गई हैं। एसआईटी को नगन्याल की काफी समय से तलाश है, मगर वह फरार चल रहे हैं। नगन्याल यदि अब भी समर्पण नहीं करते हैं तो एसआईटी कुर्की का आदेश लेकर उनके आवास की कुर्की करेगी।
गौरतलब है कि बैकडेट में जमीनों की 143 करने के आरोप में एसआईटी को निलंबित पीसीएस अधिकारी नगन्याल की तलाश थी। एसआईटी ने उनकी तलाश में छापेमारी की, मगर वह फरार हो गए। कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया, मगर निलंबित अफसर ने एसआईटी अथवा कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया। एसआईटी ने मजबूरी में उनके खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर बुधवार को उनके आवास के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुर्की नोटिस की प्रतियां चस्पा की गई। अब यदि नगन्याल ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके आवास की कुर्की का आदेश हासिल किया जाएगा। वहीं पुलिस को भनक लगी है कि नगन्याल दिल्ली के किसी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि पुलिस इस सूचना को पुख्ता कर रही है। यदि सूचना सही साबित होती है तो उन्हें अस्पताल से गिरफ्तार किया जा सकता है।

एसएसपी दफ्तर में पहले  चस्पा, फिर हटाया

रुद्रपुर। एनएच 74 घोटाले में आरोपी निलंबित पीसीएस अधिकारी एनएस नगन्याल की कुर्की वारंट की प्रति एसएसपी दफ्तर में टेलीफोन ड्यूटी के समीप चस्पा की गई, मगर अचानक उस नोटिस की प्रति को हटा लिया गया। नोटिस की प्रति क्यों चस्पा की गई थी और उसे क्यों हटाया गया इस बाबत कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है

Share This News