पुलिस अधीक्षक ने लगाये वाहनो पर रिफ्लैक्टर टेप।

पुलिस अधीक्षक ने लगाये वाहनो पर रिफ्लैक्टर टेप।


कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संंवाददाता राकेश  शर्माः—-    

पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने आज नये बस स्टैंड के पास रैड लाईट पर वाहनो पर रिफ्लैक्टर टेप लगाई। उन्होने कहा कि धुन्ध के मौसम मे हर वाहनो के पीछे रिफ्लैक्टर  टेप , बैक लाईट जरुरी है क्योंकि इनके बिना धुन्ध मे आगे वाली गाडी दिखाई नही देती जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है। ऐसे हादसो से बचने के लिये वाहन चालको का जागरुक होना जरुरी है। इसी मकसद से आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने रैड लाईट पर वाहनो पर टेप लगाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा कुरुक्षेत्र जिला मे धुन्ध शुरु होने से पहले सभी वाहनो पर विशेषकर ट्राली और डम्परो पर टेट लगाई जाऐगी।  एस पी ने आटो चालको को दिशा-निर्देश दिये कि नियमो को दरकिनार करने वाले आटो चालको पर सख्त कारवाई की जाऐगी। उन्होने कहा कि जिला मे 3500 मीटर स्पैशल टेप दिल्ली से मंगवाई गई है ताकि धुन्ध का सीजन शुरु होने से पहले सभी वाहनो पर टेप लगाई जा सके। उन्होने कहा कि उन्हे अक्सर आटो चालको की शिकायत मिलती है कि सवारियां बैठाने के चक्कर मे रास्ते आटो  रोकें देते हैं , रेलवे ओवर ब्रिज तथा आसपास चौंको पर अचानक ब्रेक ना लगाकर आटो रोकना आदि। उन्होने कहा कि वे ऐसा करें क्योकि इससे दुर्घटनाऐं होने का अंदेशा बना रहता है। इस मौके पर ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार , सहायक ,उप निरीक्षक जगबीर सिहँ , सहायक उप निरीक्षक जगदीश , ए एस आई भीम सिहँ ,आटो यूनियन प्रधान प्यारा सिहँ आदि काफी संख्या मे पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

Share This News