पुलिस ने किया ऐसा कारनामा जिसकी किसी ने नहीं की थी कल्पना, खूब हो रही वाह-वाही
पुलिस ने किया ऐसा कारनामा जिसकी किसी ने नहीं की थी कल्पना, खूब हो रही वाह-वाही—
अम्बेडकर नगर अभिषेक कुमार गौड:—-
अम्बेडकर नगर. आम तौर पर पुलिस का नाम आते ही हर आदमी के दिमाग अच्छे भाव नहीं आते हैं, लोगों को लगता है कि पुलिस किसी मजबूर की मदद करने के बजाय पैसे वालों या प्रभावशाली लोगों के लिए ही काम करती है और सामान्य तौर पर पुलिस लोगों के उत्पीड़न करने के लिए जानी जाती है, लेकिन शायद हमेशा ऐसा नहीं होता है, पुलिस में जहां बुरे लोग हैं तो वहीं बहुत से अच्छे लोग भी हैं और इन लोगों द्वारा कभी कभी ऐसा कार्य कर दिया जाता है, जिससे न सिर्फ लोगों की जिंदगी संवर जाती है, बल्कि यह लोगों के लिए मिसाल और पुलिस विभाग के लिए प्रेरणादायक भी बन जाती है।
जी हां पुलिस का ऐसा ही रूप जिले के जहांगीर गंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। इस थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में मुन्नर यादव के बेटी की शादी में घरातियों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई और दोनों पक्षों के लोग लगभग शादी तोड़ एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे। डायल 100 पर शिकायत मिलने पर वहां पहुंचे थानाध्यक्ष बेचू सिंह पहुंच कर जो भूमिका निभाई, उससे न सिर्फ बिगड़े रिश्ते सुधार कर न सिर्फ विवाह कराया, बल्कि लोगों की वाहवाही भी बटोरी।
इस तरह से टूट जाने वाली थी शादी
जहांगीर गंज बसखारी मार्ग पर स्थित जगदीशपुर गांव निवासी मुन्नर यादव के घर लड़की की शादी में अन्नापुर गांव से बारात आई थी। बताया जाता है कि रात में द्वार पूजा के समय पहले डीजे पर डांस करने को लेकर वर व वधू पक्ष में पहले कहा सुनी व तनातनी हुई। मौके पर किसी तरह लोग शांत हुए तो बारात दरवाजे पर पहुंचते ही कुछ शरारती बारातियों ने साज सज्जा में लगे कुछ गुब्बार