पुलिस ने की वाहन चालकों पर कार्यवाही, 56 प्रकरण में ₹19,200/- का समन शुल्क किया वसूल :

 

बालको – कोरबा ,छत्तीसगढ़ से मुकेश भारती की रिपोर्टl

बालको पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कोरबा डी.श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  तारकेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 22/10 /2017 को बाल्को थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के हमराह उ.नि. प्रेमनाथ बघेल, कुलदीप तिवारी व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर वनांचल क्षेत्र केशलपुर मार्ग जो कि कॉफी पॉइंट को जाता है पर दोपहर के 11:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य सभी प्रकार के वाहनों की मुकम्मल जांच -पड़ताल की गई ,जिसमें दोपहिया व सभी प्रकार के वाहनों पर एम.वी. एक्ट के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाई की गईl जिसमें ₹13,500 समन शुल्क दोपहिया वाहनों से वसूले गए l इसी क्रम में थाना बालको के सामने शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे के मध्य कुल 20 वाहनों पर धरपकड़ करते हुए कार्यवाही की गई जिसमें 5,700 रूपय समन शुल्क वसूल किया गया lवाहनों की जांच पड़ताल में मुख्य रूप से पुलिस ने बिना लाइसेंस ,बिना हेलमेट तथा तीन सवारी बैठ कर चलाने वालों पर कार्यवाही की l इस पूरे कार्यवाही के क्रम चक्र में कुल 56 प्रकरण शामिल हैं जिसमें ₹19,200 का संबंध शुल्क पुलिस द्वारा वाहन मालिकों से वसूल की गई l
बातचीत के दौरान बाल्को थाना निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हमारी वाहन जांच का मकसद वन क्षेत्र अंतर्गत बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की थी क्योंकि  वन क्षेत्र के सुनसान सड़कों पर निरंतर लूटपाट व छीनाझपटी की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं ,जिस पर पुलिस ने अपनी चौकशी बढ़ाते हुए इस प्रकार की कार्यवाही की है l
बहरहाल बाल्को  थाने के थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है इस कार्यवाही की वन क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने भी सराहना कीl

 

Share This News