पुलिस ने नाईट डोमीनेशन चैंकिग अभियान के तहत जाँचे करीब 2368 वाहन। एक भगौडा गिरफ्तार।

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा 11 मार्च।

जिला पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नाईट डोमिनेशन के तहत शनिवार की रात जिलाभर मे नाके लगाकर चैकिंग अभियान चलाया। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गर्ग की देखरेख में जिला कुरुक्षेत्र में शनिवार को रात्रि के समय रात 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक चैकिंग अभियान चलाया गया।  इस नाइट डोमिनेशन में पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सभी उप पुलिस अधीक्षक , प्रबंधक थाना , चौकी इंचार्ज , अपराध शाखा एक व दो , पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी नाकाबंदी कर चैकिंग पर लगाया गया था। नाईट डमिनेशन के तहत एक भगौडे आरोपी को भी पकडने मे कामयाबी हासिल की है। जिला पुलिस द्वारा सीलिंग प्लान तैयार करके जिला पुलिस के सभी थानों के एरिया में मुख्य मार्गों के साथ-साथ अन्य जगहो पर कुल 41 पुलिस नाके लगाए गए तथा 32 मोटर साइकिल राइडरो के साथ साथ 26 पी सी आर व अन्य वाहनों को भी गस्त /चेकिंग पर लगाया गया था। सभी नाका इंचार्ज , प्रबंधक थाना , चौकी इंचार्जो को नाकाबंदी करके वाहनों के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों को भी चैक करने के आदेश दिए गए थे। नाका बंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ पुलिस लाईन व सभी थानों से करीब 400 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गर्ग ने बताया कि रात के समय चैंकिंग के दौरान कुल 2368 वाहनों को चैक किया गया जिनमें 728 दो पहिया वाहन , 742 फोर व्हीलर , 506  छोटे वाहन तथा 392 भारी वाहनों को चैक किया गया। इस चैंकिंग के दौरान 187 चालान काटे गए व 12 चालान शराब पीकर चलाने वालो के काटे गये हैं। वहीं कागजात ना होने पर 7 वाहनो को इम्पाउंड किया गया। जिला पुलिस द्वारा 1 आरोपी को नशीले पदार्थ के तहत तहत गिरफ्तार करके आरोपी से 32 किलो ग्राम चूरा-पोस्त बरामद की गई तथा 21 आरोपियो को काबू कर उनसे 475 बोतल शराब व 150 लीटर लाहन बरामद किया गया। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा रात के समय सीलिंग प्लान अनुसार नाके लगा कर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान मे पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक गर्ग ने खुद पूरे समय गश्त की व सभी नाका तथा गश्त पार्टियों को चैक किया। चैकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये। अभियान के दौरान 140 पब्लिक प्लेसो ( सार्वजनिक स्थानो )को चैक किया गया तथा 317 अजनबी लोगों से पूछताछ की गई। इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि जिला भर में कानून व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन करवाने के लिये पुलिस द्वारा कुरुक्षेत्र जिला मे 42 स्थानों पर नाकाबंदी की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेगे। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने आने-जाने वाले वाहनो और संदिगध व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान वाहन चालकों के एल्कोहल सेन्सर मशीन द्वारा चेक किया गया। जिस भी चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था, उनका चालान किया गया। इस दौरान 12 वाहन चालको के शराब के नशे के कारण चालान किये गये।

भगौडा गिरफ्तार:–
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा एक के सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार , हैड कांसटेबल लखन , सिपाहघ प्रदीप , सिपाही अनिरुद व चालक बलदेव सिहँ की टीम नाईट डोमिनेशन की डयूटी के दौरान शहर थानेसर एरिया मे गश्त पर थी। अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक भगौडा आरोपी सोमपाल शौरगिर बस्ती मे अपने घर के बाहर खडा है। जो सूचना के आधार पर शौरगिर बस्ती इन्दिरा कालोनी मे घर के बाहर खडे एक युवक उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोमपाल वासी शौरगिर बस्ती बतलाया। जो सोमपाल उपरोक्त के खिलाफ अगस्त 2013 मे थाना शहर थानेसर मे चोरी का मामला दर्ज हुआ था तथा मामला अदालत मे विचाराधीन था तथा दिनांक 25-10-17 को अदालत नताशा शर्मा सी जे एम कुरुक्षेत्र द्वारा भगौडा घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

Share This News