पुलिस ने भी गांव स्तर पर चौपाल लगाकर जन शिकायतों को सुनना शुरू कर दिया

न्यूज लाईव के लिए यसपाल दिवाकर की रिपोर्ट:—

बरेली। राजस्व विभाग की तर्ज पर मीरगंज पुलिस ने भी गांव स्तर पर चौपाल लगाकर जन शिकायतों को सुनना शुरू कर दिया है । सीओ सीमा यादव ने इस जन कल्याणकारी कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के हल्दी खुर्द से रविवार सांय की ।सीओ सीमा यादव और एसएचओ दलवीर सिंह दोपहर के समय हल्दी खुर्द गांव पहुँचे।गांव स्थित एक स्थान पर एक बैठक नुमा चौपाल लगाकर अपराध नियंत्रण ,सुरक्षा , अमन चैन आदि पर ग्रामीणों से सीधा संवाद कर कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ाया।इस दौरान कई गॉंवों के चौकीदार मौजूद रहे।सीओ ने कहा कि हर जगह और हर समय पुलिस मौजूद नही रह सकती।वैसे भी घटना होने का कोई समय नही होता है।ऐसे में सभी का दायित्व बनता है कि शरारती तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे । और आवश्यक होने पर पुलिस को सूचना देने में बिलंब न करें।पुलिस जनता के लिए ही है।और पुलिस के हर उद्देश्य की सफलता जन सहयोग पर निर्भर करती है।प्रभारी निरीक्षक दलवीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि उनके हर सुझाव गम्भीरता से लिया जाता है। यही कारण है कि क्षेत्र में जनसहयोग से अपराध घटे हैं । इस दौरान कुछ लोगों ने सुझाव रखे ।जिन्हें विचारार्थ स्वीकार किया गया ।

Share This News