पुलिस रिमांड में भेजने के बाद हनीप्रीत से पूछताछ जारी

 

नई दिल्ली /पंचकूला: न्यूज लाईव टीम

नई दिल्ली /पंचकूला हनीप्रीत अौर उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को 6 दिन के पुलिस रिमांड में भेजने के बाद लगातार पूछताछ की जा रही है। हरियाणा पुलिस की एसआईटी हनीप्रीत को अब उन स्थानों पर लेकर जाएगी जहां-जहां वह छिपी थी। वहीं पूछताछ में ये बात सामने आई है कि हनीप्रीत ने 38 दिन में 15 इंटरनेशनल मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल किया। इसके इलावा सिरसा अौर राजस्थान की आई डी वाले नंबरों के जरिए भी करीब 30 लोगों से संपर्क किया था। पुलिस अब उनका पता लगाएगी। हनीप्रीत के पास इंटरनेशनल नंबर थे, जिन्हें उसने इस्तेमाल किया और उनसे ही वॉट्सऐप कॉल किए। हनीप्रीत 25 अगस्त से ही आदित्य इंसां, पवन, रोहताश के संपर्क में थी। इन सभी से उसकी वॉट्सऐप पर बात होती थी। हनीप्रीत ने कहीं भी सिंपल कॉलिंग का इस्तेमाल नहीं किया।पुलिस हनीप्रीत को उन जगहों पर ले जा रही है, जहां वह भागने के बाद रही थी। पुलिस हनीप्रीत को आज बठिंडा ले जा रही है। वहां वह सुखदीप कौर के घर पर छिपी थी। देशद्रोह और हिंसा भड़काने सहित कई मामलों में आरोपी हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान हनीप्रीत हाथ जोड़कर रोती रही और खुद को बेकसूर बताती रही। हरियाणा पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 6 दिन हिरासत में ही उसे भेजा है।

 

Share This News