पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
अम्बेडकर नगर से न्यूज लाईव संंवाददाता अभिषेक कुमार गोड की रिपोट:—ैन
अम्बेडकरनगर:पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कप्तान सहित अन्य पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने आज ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी पेश किया।
जनपद मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन प्राँगण में आज सुबह उन शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रधांजलि अर्पित की गई जो अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए अपनी जान की बाजी लगा कर शहीद हो गए हैं। आपको बताते चलें कि 21 अक्टूबर को शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है जिस दौरान शहीद स्मारक पर श्रधांजलि अर्पित कर साथी पुलिस सलामी पेश करते हैं और अपना सीना गर्व से तानते हैं। पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अध्य्क्ष ओपी श्रीवास्तव, सभी सर्किल ऑफिसर, पुलिस लाइन व कोतवाली निरीक्षक, खुफिया विभाग कर्मी सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी पेश किया।