पुल की रेलिंग है क्षतिग्रस्त बना हुआ है खतरा।
छत्तीसगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती:—
कोरबा। सर्वमंगला पुलिस चौकी और बरमपुर चौक के मध्य नहर मार्ग में स्थित पुल क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। पुल की रेलिंग काफी समय से टूटी हुई इसके अलावा पुल की चौड़ाई भी बहुत कम है इस सकरीनुमा पुल में कई बार दुर्घटना हो चुकी है चूँकि पुल की चौड़ाई कम और रेलिंग भी टूटी हुई है ऐसे में रात के समय ठीक से रौशनी नहीं होने के कारण मोटर सायकल चालक की पुल से नीचे गिर जाने की नौबत आ जाती है।अभी हाल ही में एक मोटर सायकल पानी में तैरती हुई मिली थी और इसके पूर्व भी कई बार ऐसी घटनाये घट चुकी है।
इस मार्ग में भारी वाहन चलने के कारण यातायात का भारी दबाव होता है ऊपर से पुल का ठीक नहीं होना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है रोजमर्रा की हो रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनज़र सम्बंधित विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कुछ दिनों पूर्व ही इस पुल में बांस की रेडियम युक्त रेलिंग अस्थायी रूप से लगायी गई थी जो लगता है चोरों की भेंट चढ़ गई क्योंकि बड़ी जल्दी ही वो गायब हो गई और स्थिति पहले जैसी ही बन गई है।
ज्ञात रहे की इस पुल से लगभग 100 मीटर की दुरी पर ही शराब दूकान संचालित है जहाँ से मदिरा सेवन कर लोग सड़क किनारे बेसुध होते है यह नज़ारा आसानी से देखा जा सकता है। यह भी एक गंभीर समस्या है वार्डवासी लंबे समय से शराब दुकान को बंद करने की मांग कर रहे है।क्योंकि शराब दुकान मुख्य सड़क से लगी हुई और सड़क की स्थिति जर्जर है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए इस सड़क के कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाया जा रहा है। जिससे तेज गति से दौड़ती हुई छोटी बड़ी वाहनों के पहियों की गति को नियंत्रित किया जा सके और दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाया जा सके लेकिन साथ ही पुल के रेलिंग को भी दुरुस्त किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा वाहन चालकों को भी यातायात के नियमो का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिये खासकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग जरूर करना चाहिए।