पूजे जाएंगे मथुरा के लक्ष्मी गणेश
मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:—–
मथुरा। मथुरा में तैयार की जा रही लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों के घर और प्रतिष्ठान की शोभा बनेंगी। दिवाली पर इनकी पूजा-अर्चना के साथ ही मंदिर में स्थापना की जाएंगी। मांग आने पर ये मूर्तियां घर-घर तैयार की जा रही हैं। दिवाली पर लक्ष्मी गणेश का पूजन होता है। इसी के साथ अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की मूर्तियों की मांग आने लगती है। बाजार की इस मांग से अंबाखार, रंगेश्वर मंदिर के निकट के घरों में मूर्तियां तैयार करने का काम चल रहा है। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों के खरीदार पहुंचने लगे हैं। सबसे ज्यादा मांग लक्ष्मी, गणेश जी के जोड़े की है। इसके अलावा राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, देवियों की मूर्तियों की मांग है। कारोबारी रामगोपाल ने बताया प्लास्टर आफ पेरिस, मिट्टी की मूर्तियों की डिमांड है। मिट्टी की मूर्तियों का जोड़ा 25 रुपये से लेकर 250 रुपये तक है तो प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियों की रेंज 50 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक है। गली में छुपा है बड़ा बाजार मथुरा। अंबाखार नाला, रंगेश्वर मंदिर के पीछे छोटी सी गली में मूर्तियों का बड़ा बाजार छुपा है। यहां करीब तीन दर्जन से अधिक घरों में दिन रात मूर्तियां बनाने का काम चल रहा है। देश के कई शहरों में इन मूर्तियों की सप्लाई शुरू हो चुकी है। अकेले दिवाली पर ही मूर्तियों का कारोबार पांच करोड़ का आंकड़ा छू लेता है।