पूर्व छात्रों के अनुभवों को वर्तमान छात्रों के साथ बांटने का प्रयास किया जाएगा : संगठन मंत्री
l
कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा 11 मार्च
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान देशभर में फैले उसके शिक्षण संस्थानों से शिक्षित पूर्व छात्रों के लिए एक पोर्टल तैयार कर रही है। जिसमें सभी पूर्व छात्रों का नाम, वर्तमान पता, कार्य क्षेत्र, उपलब्धियां आदि अनेक जानकारी एकत्रित की जा रही है। विद्या भारती हरियाणा के सह संगठन मंत्री रवि जी ने नारायण भवन कुरुक्षेत्र में चल रही उत्तर क्षेत्र की पोर्टल कार्यशाला में बताया कि देश भर में विद्या भारती से संबंधित 13000 विभिन्न स्तर के शिक्षण संस्थान देश के सभी राज्यों में चल रहे हैं। जिसमें अब तक लाखों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं। इन सभी पूर्व छात्रों का डाटा बेस तैयार कर उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्या भारती का प्रयास है कि सभी पूर्व छात्रों को एक दूसरे के बारे में पूरी जानकारी हो । ताकि वे आपस में आगे बढ़ने में मदद कर सके।इसके अतिरिक्त पूर्व छात्रों के अनुभवों को वर्तमान छात्रों के साथ बांटने का प्रयास किया जाएगा। अपने अपने क्षेत्रों में कामयाब हुए पूर्व छात्रों के अनुभवों से अन्य पूर्व छात्र भी फायदा उठा सकेंगे। इसके लिए सभी पूर्व छात्र व्यक्तिगत तौर पर विद्याभारती पोर्टल की वैबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डोट विद्याभारती एल्यूमनाई डोट ओआरजी पर अपने को पंजीकृत करवा सकते हैं। पोर्टल बैठक में सुरेंद्र अत्री उत्तर क्षेत्र महामंत्री, डॉ पंकज शर्मा जी प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख व क्षेत्र के विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बाद में कंप्यूटर लैब में जाकर डेटा अपलोडिंग के प्रोसेस का अभ्यास किया गया।