पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली
न्यूज होम लाइव नेटवर्क:-
बेरीनाग । पूर्व विधायक नारायण राम आर्य नै लोनिवि विश्राम गृह मे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस शासन काल मे ग॔गोलीहाट विधानसभा में किये गये कार्यों की अनदेखी कर रही है और राजनैतिक कारणों से वित्तीय अनुदान बंद कर संस्थानों को साजिश कर बंद कर रही है ।उन्होंने कहा कि बेरीनाग का महिला चिकित्सालय को समायोजन के नाम पर बंद कर दिया है । राईआगर, पांखू मे आई टी आई बंद पड़े हैं । बेरीनाग और चौकोड़ी के लिये बन रही पेयजल योजना में काम नहीं होने के कारण पांच साल में भी पूरी नहीं हुई । बेरीनाग और गंणाईगंगोली के पाॅलटेक्निक कालेज फैकल्टी और नये ट्रेड नहीं खुलने के कारण बंद होने के कगार पर है ।
राईआगर गंगोलीहाट,कोटमुन्यां पांखू सड़क बदहाल है। बेरीनाग और चौकोड़ी के लोगों को भूमि पर मालिकाना अभी तक नहीं मिला है ।उन्होंने कहा कि केद्र और राज्य सरकार की नीतियों से जनता परेशान है और मंहगाई और बेरोजगारी के लोग परेशान हैं ।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा । इस मौके पर ब्लाक अधयक्ष दीपक नेवलिया, पूर्व प्रमुख रेखा भंडारी,बलवन्त धानिक, हयात सिंह बाफिला, कैलाश चन्याल, पंकज बोरा, मोहित कुमार, देवेन्द्र महेता, राजेंद्र, सूरज, आदि मौजूद थे ।
