प्रतिभा सम्मान मॉडल हाई सेकेंडरी बालको के 125 प्रतिभावान छात्राएं पुरस्कृत
प्रतिभा सम्मान मॉडल हाई सेकेंडरी बालको के 125 प्रतिभावान छात्राएं पुरस्कृत
छत्तीसगढ़ :मुकेश भारती:-
बालको नगर….. शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया l
समारोह के मुख्य अतिथि खिलाड़ी पांडे मैनेजर टाउनशिप बालको नगर थे अध्यक्षता प्राचार्य मनो कांता पाल नेकी
125 राज्य एवं राष्ट्र प्रतियोगिता के शामिल प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया कक्षा बारहवीं के छात्रा कुमारी कांति साहू को सर्वोत्तम छात्रा का खिताब मिला खिलाड़ी पांडे ने मेडल एवं 11 सो रुपए नगद राशि भेंट कर पुरस्कृत किया खिलाड़ी पांडे ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए 25 नाग टी शर्ट व नेकर प्रदान करने की घोषणा की छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की
इस अवसर पर व्याख्याता नीलकंठ राठौर अर्चना जोशी यू चटर्जी खेल प्रशिक्षक प्यारे लाल चौधरी निहारिका शुक्ला पुष्पा मिश्रा सीमा स्वर्णकार विजय लक्ष्मी यादव नम्रता कश्यप सुनीता वर्मा नीलिमा राजवाड़े जयप्रभा संजय दुबे भूषण पटेल विवेक सोनी एस कुंभकार MP यादव विजया आदिले यू दवे एस शर्मा निशा सोनी प्रेम कुमारी तिवारी कुमुद यादव जितेंद्र कश्यप मनीष कुटे आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन यू चटर्जी ने की आभार प्रदर्शन ए जोशी ने कीl
