प्रत्याशी नीलम धामा को  में तोला, वीडियो वायरल

 बागपथ न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:—
बागपत।नगरपालिका प्रत्याशियों को जिला प्रशासन और इलेक्शन कमीशन का शायद कोई खौफ नहीं है। यही कारण है कि प्रत्याशी जमकर अचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रहे है,लेकिन उसके बावजूद भी जिला प्रशासन उनपर एक्शन लेने से पीछे हट रहा है।
दरअसल, खेकड़ा नगरपालिका प्रत्याशी नीलम धामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि नीलम धामा को चौराहे पर भारी जनसभा में 8,50 लाख रुपए के नोटो से तोला गया।
एक तरफ प्रत्याशी का वजन किया गया और फिर उतने ही वजन के नोट उन्हें भेंट किए गए।
भरी सभा मे प्रतियाशी को तोलने का वीडियो वायरल हो रहा है। मगर इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Share This News