प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर 15 अप्रैल से खोले जाएंगें अत्ंतोदय कार्यालय: बेदी
?
कुरूक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा :—-
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर अंतोदय कार्यालय खोले जाएंगें और इन कार्यालयों को 15 अप्रैल तक क्रियांवित कर दिया जाएगा। इन कार्यालयों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को पहुंचाया जाएगा।राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को पंचायत भवन के सभागार में जिला कल्याणा विभाग की तरफ से आयोजित सिलाई वितरण समारोह मे बतौर मुख्यातिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, उपायुक्त डा. एस एस फुलिया, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल,भाजपा अनुसूचित मोर्चो के जिला अध्यक्ष रामपाल पाली, भाजपा के महामंत्री सुशील राणा, भाजपा के नेता तेवर खान ने जिला कल्याणा विभाग की तरफ से गांव बन, निवारसी, हिंगाखेड़ी,असमानपुर, ठसकां मिरांजी व लुक्खी सिलाई सैंटर की 148 छात्राओं को मल्टी परपज सिलाई मशीने वितरित की है। इस दौरान राज्यमंत्रई ने सभी सिलाई केंद्रों पर प्रशिक्षण ग्रहण करने वाली बेटियों का स्वास्थ्य 31 मार्च से पहले चैक करने के आदेश भी दिए है।राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बेटियों को सक्षम बनाने के लिए राज्य सरकार कई योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। इस योजना के तहत जिन बेटियों ने सिलाई केंद्रों में प्रशिक्षण ग्रहण किया है उन छात्राओं व महिलाओं को राज्य सरकार की तरफ से बैकों के माध्यम से ऋण जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इस योजना से बेटियां अपने पैरों पर खड़ा हो पाएगी और अपने परिवार का सहारा बन सकेंगी। इस लक्ष्य को जहन में रखकर ग्रामीण आंचल की बेटियों को गांव स्तर पर प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रशिक्षण भता को 100 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए और कच्चे सामान के लिए 150 रुपए से 300 रुपए बढ़ाने का काम किया। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने 1200 रुपए कीमत की मशीन की बजाय करीब 7000 रुपए की मल्टी परपज मशीन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना चाहती हैै। इसी लिए प्रत्येक जिला में अंतोदय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया। इन कार्यालयों से प्रत्येक व्यक्ति सभी योजनाओं की विस्तरित जानकारी दी जाएगी कोई अधिकारी किसी व्यक्ति को गुमराह नहीं कर पाएगा। उपायुक्त डा. एस एस फुलिया ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे योग्य प्रार्थी को मिल पाएगा। इसपर विशेष फोकस किया जाएगा। सरकार ने महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए सैल्फ हैल्प ग्रुप बनाने और गांव स्तर पर विभिन्न कार्यो के लिए प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरी प्रारदर्शिता के साथ योजनाओं का समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल ने विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जगदीप सांगवान, गोपाल राणा, केडीबी सदस्य कृष्ण कुमार रंगा सहित अन्य गणमान्य लोग व अधिकारीगण मौजूद थे।