प्रदेश को योगी ने रोगी बना दिया-संजय सिंह
न्यूज लाईव संंवाददाता अभिषेक कुमार गोड:—-
अम्बेडकरनगर:देश के नेता पार्टियां नहीं प्राइवेट लिमिट कंपनी चला कर जनता को बेवकूफ बना कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। प्रदेश को योगी ने छः माह में रोगी बना दिया है। ताजमहल मुगलों का होने के कारण तोड़ने को बात करते हो तो लालकिला व कुतुबमीनार भी तोड़ दो।
उक्त उदगार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने टाण्डा में आयोजित जनसभा के दौरान किया। टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला वर्मा के समर्थन में आए श्री सिंह ने कहा कि देश का हर नेता पार्टी नहीं बल्कि परिवार के साथ मिलकर प्राइवेट लिमिटेट कंपनी चला रहा है और जनता को बेवकूफ बना कर सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरियों को भरने में लगा हुआ है। भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि देश का किसान अपना ही पेशाब पीने पर मज़बूर हो रहा है इससे अधिक शर्म की बात और क्या हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि योगी ने प्रदेश को रोगी बना दिया है और अपने ही गृह जनपद में ऑक्सीजन के कमीशन के कारण 60 मासूमों की बलि चढ़ा दिया और भाजपा के कद्दावर नेता संगीत सोम ताजमहल को इसलिए तोड़ने की बात करते हैं क्योंकि उसे मुगलों ने बनाया था तो मुगलों ने तो लालकिला व कुतुबमीनार आदि भी तो बनाया है उसे भी तोड़ दो।
टाण्डा नगर वासियों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी भावुक हो गई और कम भीड़ जमा होने पर दुःख प्रकट किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह का अलीगंज में भव्य स्वागत किया गया जहां से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। नगर क्षेत्र में प्रवेश करते ही अलीगंज एसआई ने जुलूस को रोकर अनुमति मांगी जिसे आम आदमी पार्टी द्वारा मौके पर दिखाया नहीं जा सका हालाांकि कार्यक्रम व रोडशो की विधिवत अनुमति ली गई