प्रधानमंत्री सहज बिजली, हर घर योजना (सौभाग्य) योजना का जनपद पिथौरागढ में विधिवत शुभारंभ
न्यूज लाईव ब्यूरो:—
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री सहज बिजली, हर घर योजना (सौभाग्य) योजना का जनपद पिथौरागढ में विधिवत शुभारंभ हो गया है। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी वन्दना एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बल्दिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। योजना के शुभारंभ अवसर पर 45 परिवार जिनके पास वर्तमान तक विद्युत संयोजन नही था उन्हें सौभाग्य योजनान्तर्गत विद्युत संयोजन उपलब्ध करते हुए इन 45 लाभार्थियों को कार्यक्रम में विद्युत संयोजन का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।
सौभाग्य योजना के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी जिलाधिकारी वन्दना ने कहा कि भारत सरकार का विजन है कि देश के प्रत्येक घर तक विद्युत पहुंचे, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विजन 2020 के अंतर्गत प्रत्येक विभाग को लक्ष्य दिये गये जिसमें विद्युत विभाग को भी हर घर को विद्युत देने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जनपद में लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने हेतु योजना का ब्यापक प्रचार प्रसार किया जाय तथा जनपद के प्रत्येक ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को उक्त योजना की जानकारी पत्र के माध्यम से अवगत करायी जाय।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष भाजपा विरेन्द्र वल्दिया ने भारत एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे नागरिकों के जीवन स्तर को और अधिक बेहतर करने, विकास की मुख्य धारा से उन्हें जोड़े जाने हेतु विभिन्न योेजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना किये जाने, हर व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़े जाने एवं गांवों से हो रहे पलायन की रोकथाम हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है।
योजना के शुभारंभ अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत तरूण कुमार ने सौभाग्य योजना के बारे में अवगत कराया कि उक्त योजनान्तर्गत जिन घरों में वर्तमान तक विद्युत व्यवस्था नही है उन घरों को विद्युतीकृत करते हुए विद्युत संयोजन दिया जाना है, उक्त योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत पिथौरागढ़ नितिन गर्खाल ने अवगत कराया कि जनपद में उक्त योजनान्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु कुल 26858 घर चिन्हित किये गये है इन घरों में मार्च 2019 तक कुल 22603 विद्युत संयोजन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से आज शुभारंभ अवसर पर 45 लाभार्थियों को विद्युत संयोजन से लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि बी0पी0एल0 परिवार को निःशुल्क विद्युत संयोजन दिया जायेगा तथा ए0पी0एल0 परिवार को पांच सौ रूपये में संयोजन दिया जायेगा उक्त धनराशि को लाभार्थी के विद्युत बिल में 10 किस्तों में लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त श्री गर्खाल ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद के अवशेष कुल 55 गांवों में विद्युतीकरण कराये जाने का लक्ष्य विभाग को दिया गया था जिसमें से नवम्बर 2017 तक कुल 32 गावों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है शेष तीन गांव विकास खंड मुनस्यारी के टोला, रालम तथा धारचूला के कूटी गावं में अप्रैल 2018 तक विद्युतीकरण हो जायेगा।
योजना के शुभारंभ अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर, भाजपा जिला महामंत्री गिरिश जोशी, अधिशासी अभियंता विद्युत धारचूला अमित कटाारियां उपखंड अधिकारी विद्युत वी0के0 बिष्ट, एच0के0सौन समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, लाभार्थी, विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे। संचालन अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल ने किया।