प्रभारी पी. के. सिंह एवं टीम के द्वारा चोर और खरीद दार एवं साईकिल को बरामद किया
न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती:–;;
पूर्व मे बालको टाऊनशिप मे साईकिल चोरों के द्वारा 15से 20 साईकिल चोरी किया गया था। जिसको बालको थाना प्रभारी पी. के. सिंह एवं टीम के द्वारा चोर और खरीद दार एवं साईकिल को बरामद किया ।इस कार्य के लिए बालको काग्रेस कमेटी के द्वारा बालको पुलिस को बुके, मिठाई खिलाकर बाधाई दी गई ।
इस अवसर जिला सचिव एफ. डी. मानिकपुरी , विकास डालमिया , मुकेश पाण्डेय ,पार्षद संतोष कुरे , नगर अध्यक्ष दुश्यंत शमां ,महिला नगर अध्यक्ष शशीलता पाण्डेय , विधायक प्रतिनिधि आशीष राव , आंसारी , वरिष्ठ काग्रेसी के. पी. सोनी ., आर. के. नामदेव , पारितोष सिंह , श्रीकांत माझी , तारिक कुरैशी , टिकाराम साहू , ललन ठाकुर , रमेश मिश्रा , पीयूष पाण्डेय , राकेश भारती , संतोष चौहान , मदन श्रीवास , विजय दिवान , प्रेमानंद विश्वकर्मा एवं काग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।