प्रयोगात्मक परीक्षा की निगरानी करेगी ‘तीसरी आंख’

 मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:–
मथुरा। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए उन्हीं विद्यालयों में परीक्षाएं होंगी जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। परीक्षा का रिकॉर्ड सीडी में बोर्ड कार्यालय में जमा करवाया जाएगा। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में होने वाला बड़ा घालमेल किसी से छिपा नहीं है। प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्रों को नंबर देेने में मनमानी की जाती है। इस बार बोर्ड के प्रयोगात्मक परीक्षाओं में ऐसा नहीं हो सकेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिए हैं कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएं। इसके साथ ही इन परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग एक सीडी में कराकर बोर्ड कार्यालय भेजी जाए।
‘मथुरा के 125 विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगे है। शेष में लगाने का कार्य चल रहा है। इस बार बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा।’ अरुण कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा।
Share This News