प्राथमिक विधालय सुकल्याडी में एन एस एस शिवर लगा।

प्राथमिक विधालय सुकल्याडी में एन एस एस शिवर लगा।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग महा विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर शनिवार राज0 प्राथमिक विधालय सुकल्याडी में द्वितीय दिवस के अन्तर्गत सुकल्याडी स्कूल में कार्यक्रम के साथ राष्ट्र की सेवा समर्पित व जन सम्पर्क कर ग्रामीण प्राचीन परम्पराओ के बारे में बताया गया  शिविरार्थीयों ने सर्वप्रथम राज0 प्राथमिक विधालय परिसर की साप सफाई की और अपने उदेश्य को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र सुकल्याडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया  साथ में एम एस कुटियाल ने बताया एन एस एस  कैम्प कमाण्डर दीपिका व छात्रसघ अध्यक्ष भरत सिंह डॉगी, ने कार्यक्रम की ऱूप रेखा तय कर अपने उदेश्य की पूर्ति का संकल्प लिया साथ में विधालय के प्रधानाचार्या त्रिलोक लाल, ऑगनबाडी कार्यकर्ता हेमा डसीला,ग्राम प्रधान  जीवन ने बैठक में बालविकास योजना के अन्तर्गत बालिका शिक्षा के विषय में जान कारी दी!
Share This News