प्रेमिका की निर्मय हत्या कर शव को शौचालय के गड्ढे में किया दफन।
“न्यूज लाईव” के लिए जनपद अम्बेडकर नगर से अभिषेक कुमार गोड की रिपोंट:—–
प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर:घर के पीछे बने शौचालय के गड्ढे में संदिग्ध परिस्तिथि में मिले किशोरी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने किशोरी के प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर दड़वा निवासी राम बचन की 17 वर्षीय पुत्री कुमारी बबीता उर्फ आसमा का शव घर के पीछे बने शौचालय के गड्ढे से आज सुबह उस समय बरामद हुई जब शव से तीव्र दुर्गन्ध निकलना शुरू हुआ। परिजनों के अनुसार मृतिका का आशिक अनिल उसे विगत 11 अक्टूबर की रात्रि में घर के पीछे बुलाया और बहला फुसला कर भगा ले जाना चाहता था लेकिन जब उनकी पुत्री घर से भागने को राजी नहीं हुई तो आरोपी ने निर्मय हत्या कर शव को शौचालय के गड्ढे में डाल दिया। परिजन मृतिका की तलाश कर रहे रहे और अनिल पर भगा ले जाने का आरोप भी लगा रहे थे लेकिन बीती देर रात्रि से घर के पीछे से दुर्गन्ध आने लगी तो परिजन किसी जानवर के मृत्यु की आशंका में ध्यान नहीं दिए और आज सुबह जब दुर्गन्ध तेज़ हो गई तो परिजनों ने पीछे जा कर देखना चाहा और उसी दौरान गड्ढे से मृतिका की सलवार नज़र आ गई। मौके पर पहुँची सम्मनपुर पुलिस ने शव को गड्ढे से निकलवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने सूचना न्यूज़ को बताया कि परिजन की तहरीर पर आरोपी अनिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।